Edited By Parminder Kaur,Updated: 29 Apr, 2025 03:02 PM
'बिग बॉस 7' फेम एक्टर एजाज खान और उनकी पत्नी फॉलन गुलीवाला के लिए खुशी का पल आया है। ड्रग्स मामले में 6 महीने पहले गिरफ्तार हुईं फॉलन गुलीवाला आखिरकार जेल से रिहा हो गई हैं। उनकी रिहाई के बाद का एक भावुक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस...
नेशनल डेस्क. 'बिग बॉस 7' फेम एक्टर एजाज खान और उनकी पत्नी फॉलन गुलीवाला के लिए खुशी का पल आया है। ड्रग्स मामले में 6 महीने पहले गिरफ्तार हुईं फॉलन गुलीवाला आखिरकार जेल से रिहा हो गई हैं। उनकी रिहाई के बाद का एक भावुक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एजाज खान और उनका परिवार फॉलन को देखकर काफी इमोशनल नजर आ रहे हैं। दरअसल, फॉलन गुलीवाला को पुलिस ने उनके घर पर छापेमारी के दौरान ड्रग्स बरामद होने के बाद गिरफ्तार किया था। इसके बाद उन्होंने मुंबई की भायखला जेल में 6 महीने बिताए।
पत्नी के स्वागत के लिए एजाज ने लुटाया प्यार
जेल से बाहर आने के बाद एजाज खान ने अपनी पत्नी का बेहद प्यार से स्वागत किया। वह अपनी पत्नी को लेने के लिए फूलों का गुलदस्ता लेकर गए थे। एजाज ने खुद इस भावुक पल का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में दिख रहा है कि एजाज नंगे पांव चल रही अपनी पत्नी को अपने हाथों से जूती निकालकर पहनाते हैं। इसके बाद वह अपनी पत्नी का हाथ पकड़कर चलते हैं। वीडियो में एक और भावुक दृश्य देखने को मिला, जब फॉलन गुलीवाला ने अपने ससुर को देखा और तुरंत उन्हें गले लगा लिया।
ससुर और बेटे को गले लगाकर हुईं भावुक
इसके बाद फॉलन ने अपने बेटे और परिवार के अन्य सदस्यों को भी बड़े प्यार से गले लगाया और इस दौरान वह काफी भावुक हो गईं। इस इमोशनल मुलाकात के बाद एजाज खान अपनी पत्नी को गाड़ी तक छोड़कर आते हैं और फिर उनके साथ घर के लिए रवाना हो जाते हैं। इस दौरान दोनों ने मीडिया के सवालों के भी जवाब दिए। इस वीडियो को शेयर करते हुए एजाज खान ने कैप्शन में लिखा- तमाम तूफानों के बाद आज एक नया चैप्टर शुरू हो रहा है। वेलकम बैक, माई लव। एक साथ मजबूत हैं, हमेशा।

फैंस ने दी बधाई
एजाज खान की पत्नी के जेल से बाहर आने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई लोग एजाज खान और उनकी पत्नी को बधाई दे रहे हैं, तो कई उनका स्वागत करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर खुशी का माहौल है और फैंस इस जोड़े के लिए दुआएं मांग रहे हैं।