भाजपा 'वोट चोरी' की 'सुनियोजित साजिश' में शामिल : कांग्रेस नेता सुरजेवाला

Edited By Updated: 03 Oct, 2025 05:27 PM

bjp s  vote story  part of  society strategy  congress leader surjewala

कांग्रेस महासचिव और पार्टी के कर्नाटक प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर 'वोट चोरी' के जरिए जनादेश चुराने की 'सुनियोजित साजिश' का आरोप लगाया और इसे 'संविधान और लोकतंत्र पर हमला' करार दिया।

नेशनल डेस्क: कांग्रेस महासचिव और पार्टी के कर्नाटक प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर 'वोट चोरी' के जरिए जनादेश चुराने की 'सुनियोजित साजिश' का आरोप लगाया और इसे 'संविधान और लोकतंत्र पर हमला' करार दिया। उन्होंने दावा किया कि 'वोट चोरी' सिर्फ महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र या आलंद या महाराष्ट्र के उस विधानसभा क्षेत्र तक ही सीमित नहीं है, जिसका रिकॉर्ड राहुल गांधी ने जारी किया था। सुरजेवाला ने कथित वोट चोरी के खिलाफ शहर के पुलकेशीनगर में हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत करते हुए संवाददाताओं से कहा, "'वोट चोरी', यानी जनादेश की चोरी भारत के संविधान और लोकतंत्र पर एक सुनियोजित हमला है।

ये भी पढ़ें- iPhone के लिए बेची किडनी, अब दूसरी हुई फेल, अब जिंदगी भर चुकानी होगी इसकी कीमत

 

भाजपा की दुष्ट ताकतें आपकी पसंद के व्यक्ति को चुनने के आपके अधिकार को छीन रही हैं।" उन्होंने कहा कि यह "सुनियोजित साजिश" संविधान में निहित एक व्यक्ति, एक वोट के सिद्धांत को खत्म करने के लिए है, जिसे बी आर आंबेडकर, भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभभाई पटेल, अबुल कलाम आजाद, डॉ राजेंद्र प्रसाद और कई अन्य स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनाया। इसे "देश की आत्मा और भारत के लोकतंत्र पर हमला" बताते हुए, सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने वोट चोरी में लिप्त भाजपा की ताकतों और "बंधुआ" निर्वाचन आयोग के खिलाफ "वोट चोरी" पर एक राष्ट्रव्यापी हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग इन सबमें "मूकदर्शक" और "भागीदार" बना हुआ है।

PunjabKesari

कांग्रेस नेता ने कहा, "आगामी दिनों में जब राहुल गांधी और आंकड़े सामने लाएंगे, तो पूरा देश संविधान, मतदान के अधिकार, लोकतंत्र और वास्तव में भारत की आत्मा पर हमले की गंभीरता को समझ जाएगा।" हाल में सत्ता साझेदारी संबंधी बयानों के बाद कांग्रेस पार्टी द्वारा कुछ नेताओं को नोटिस जारी किए जाने के बारे में उन्होंने पार्टी में किसी भी प्रकार के असंतोष की खबरों को खारिज कर दिया। कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘‘हमारे पीसीसी (प्रदेश कांग्रेस कमेटी) अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह अधिकृत हैं कि हर कोई पार्टी लाइन का पालन करे और अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर कुछ न बोले।''

ये भी पढ़ें- RBI New Rule: अब तुरंत खाते में आएगा चेक का पैसा! कल से बदल जाएगा चेक क्लियरिंग सिस्टम

 

सुरजेवाला ने कहा कि कुछ लोग भावनाओं में बहकर या किसी और वजह से भावावेश में ऐसे बयान दे देते हैं, जो पार्टी के अनुशासन के दायरे से बाहर होते हैं। उन्होंने कहा, "मैंने शिवकुमार से इनसे इसी तरह निपटने को कहा है।" उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कर्नाटक में पार्टी का ध्यान यह सुनिश्चित करने पर है कि राज्य के लोगों को शासन में पूर्ण भागीदारी मिले और पांच गारंटियां सफलता से लागू हों। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!