Edited By Shubham Anand,Updated: 14 Dec, 2025 04:58 PM

कांग्रेस ने दिल्ली के रामलीला मैदान में विशाल रैली आयोजित की, जिसमें राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने कथित वोट चोरी के मुद्दे पर केंद्र सरकार, बीजेपी और चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोला। राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर पक्षपात का आरोप लगाया और सत्य की...
नेशनल डेस्क : लोकतंत्र की जमीन पर राजनीतिक टकराव अब खुलकर सड़क पर सामने आने लगा है। कथित वोट चोरी के मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में विशाल रैली आयोजित की। रैली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने केंद्र सरकार, आरएसएस और चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोला। राहुल गांधी ने इसे “सच बनाम झूठ की लड़ाई” बताते हुए कहा कि यह महज आरोप नहीं, बल्कि लोकतंत्र को बचाने की जंग है। मंच से राहुल और प्रियंका गांधी का तेवर साफ था कि कांग्रेस सत्ता और व्यवस्था को चुनौती देने के मूड में है।
राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर लगाया पक्षपात का आरोप
रैली को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी चुनाव के दौरान 10 हजार रुपये बांट रही थी, लेकिन चुनाव आयोग ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। राहुल ने कहा कि उनके पास जो सरकार है, उसमें वोट चोरी में शामिल हैं। उन्होंने जोर देकर कहा, “हम हमेशा सच के साथ खड़े रहेंगे और प्रधानमंत्री मोदी व आरएसएस सरकार को सत्ता से हटाएंगे। सत्य और असत्य की इस जंग में चुनाव आयोग बीजेपी सरकार के साथ मिलकर काम कर रहा है।”
निर्वाचन आयुक्तों को दी चेतावनी
राहुल गांधी ने आगे चेतावनी दी कि चुनाव आयोग को छूट देने के लिए नया कानून लाया गया है, और कांग्रेस इस कानून को बदलकर निर्वाचन आयुक्तों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा, “ये सब चीजों में वक्त लगेगा, लेकिन हिंदुस्तान में सच की जीत होगी। हम सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह को हराएंगे।”
जनता के मुद्दों पर चर्चा नहीं करती सरकार: प्रियंका गांधी
कांग्रेस महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी ने कहा कि सरकार जनता के वास्तविक मुद्दों पर ध्यान नहीं देती। उन्होंने कहा, “संसद में जब मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने वोट चोरी का मुद्दा उठाया, तो मोदी सरकार ने इसे स्वीकार नहीं किया। सरकार ने कहा कि पहले 'वंदे मातरम्' पर चर्चा होगी, फिर SIR और वोट चोरी पर बात होगी। हम सदन में 'वंदे मातरम्' पर चर्चा करते रहे, लेकिन मोदी सरकार में जनता के मुद्दों पर बात करने की हिम्मत नहीं दिखी।”
दिल के कमजोर लोग पार्टी छोड़ गए: प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी ने रैली में यह भी कहा कि हालात इस कदर बिगड़े हैं कि पिछले आम चुनाव में मुख्यमंत्रियों को जेल में डाला गया और कांग्रेस का बैंक अकाउंट बंद कर दिया गया। भ्रष्टाचार के नाम पर बेबुनियाद आरोप लगाए गए। प्रियंका ने कहा, “जिन लोगों का दिल कमजोर था और जो इस दबाव को सह नहीं पाए, वे BJP में शामिल हो गए। जैसे-जैसे लोग BJP में शामिल होते गए, वे पार्टी की वॉशिंग मशीन में धुलकर साफ होते गए।”
रैली में कांग्रेस नेताओं ने इस बात पर जोर दिया कि यह संघर्ष लोकतंत्र की रक्षा के लिए है और जनता को सच के साथ खड़ा होना चाहिए। मंच से राहुल और प्रियंका गांधी का संदेश स्पष्ट था कि कांग्रेस इस लड़ाई में पूरी तरह सक्रिय है और किसी भी दबाव के आगे झुकने वाली नहीं है।