बोइंग ने पूरी की अपाचे-चिनूक हैलीकॉप्टर की डिलीवरी, भारतीय एयरफोर्स को कहा Thankyou

Edited By Seema Sharma,Updated: 10 Jul, 2020 04:14 PM

boeing completes delivery of apache chinook helicopter

बोइंग इंडिया ने भारतीय वायुसेना को अपाचे अटैक और चिनूक हैवीलिफ्ट हेलीकॉप्‍टरों की तय संख्‍या की डिलीवरी कर दी है। डिलीवरी के बाद बोइंग ने इंडियन एयरफोर्स को पार्टनरशिप के लिए धन्यवाद किया है। बोइंग इंडिया कंपनी की तरफ बयान जारी कर इस बात की जानकारी...

नेशनल डेस्कः बोइंग इंडिया ने भारतीय वायुसेना को अपाचे अटैक और चिनूक हैवीलिफ्ट हेलीकॉप्‍टरों की तय संख्‍या की डिलीवरी कर दी है। डिलीवरी के बाद बोइंग ने इंडियन एयरफोर्स को पार्टनरशिप के लिए धन्यवाद किया है। बोइंग इंडिया कंपनी की तरफ बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी गई। अब भारतीय वायुसेना के पास 22 अपाचे अटैक और 15 चिनुक  हेलीकॉप्‍टर हैं। हेलीकॉप्टर की डिलीवरी ऐसे समय में हुई है जब पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ लाइन ऑफ एक्‍चुअल कंट्रोल (LAC) पर तनाव चल रहा है। हालांकि चीनी सैनिक गलवान घाटी में झड़प वाली जगह से 2km पीछे हट गए हैं। भले ही चीनी सैनिक पीछे हट गए हों लेकिन इसके बावजूद भारत अलर्ट हैं और किसी भी तरह से भी चीन पर भरोसा करने के मूड में नहीं है।

PunjabKesari

सोमवार और मंगलवार को भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्‍टर्स और फाइटर जेट्स ने रात भर LAC पर गश्‍त की। हेलीकॉप्‍टर चिनुक जहां लगातार फारवर्ड एयरबेस से रात भर उड़ान भरता रहा तो वहीं अपाचे और फाइटर जेट मिग-29 भी रात भर ऑपरेशंस को अंजाम देते रहे। भारत ने चीन के साथ तनाव के बाद पूर्वी लद्दाख में हेलीकॉप्‍टर अपाचे के बेड़े को तैनात कर दिया था। जून में अपाचे हेलीकॉप्‍टर्स की आखिरी खेप भारत पहुंची थी और इसमें पांच हेलीकॉप्‍टर्स हैं। केंद्र सरकार ने कोरोना के बाद भी अपाचे बनाने वाली कंपनी बोइंग को अनिवार्य क्‍वारंटाइन नियमों से छूट दे दी थी। टीम ने इसके बाद हेलीकॉप्‍टर्स को असेंबल कर भारत भेजा और पठानकोट से हेलीकॉप्‍टर्स फ्लाइट टेस्टिंग के बाद लद्दाख पहुंचे। 

PunjabKesari

अपाचे की खासियत
चार साल पहले भारत ने अमेरिका के साथ 22 अपाचे हेलीकॉप्टर का करार किया था। एएच-64ई अपाचे विश्व के सबसे उन्नत लड़ाकू हेलीकॉप्टरों में से एक है, इसे अमेरिका सेना इस्तेमाल करती है। 

  • यह बेहद कम ऊंचाई से हवाई और जमीनी हमला करने में सक्षम है।
  • अपाचे हेलिकॉप्टर का डिज़ाइन ऐसा है कि इसे रडार पर पकड़ना मुश्किल होता है। 
  • अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर में 16 एंटी टैंक एजीएम-114 हेलफायर और स्ट्रिंगर मिसाइल लगी होती है। 
  • हेलफायर मिसाइल किसी भी आर्मर्ड व्हीकल जैसे टैंक, तोप, बीएमपी वाहनों को पल भर में उड़ा सकती है। 
  • स्ट्रिंगर मिसाइल हवा से आने वाले किसी भी खतरे का सामना करने में सक्षम है। 
  • इसके साथ ही इसमें हाइड्रा-70 अनगाइडेड मिसाइल भी लगा होता है जो जमीन पर किसी भी निशाने को तबाह कर सकता है।
    PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!