Budget 2022: न‍िर्मला सीतारमण नहीं तोड़ पाईं अपना र‍िकॉर्ड, 2 साल पहले बोली थीं पौने तीन घंटे, बिगड़ गई थी तबीयत

Edited By Anil dev,Updated: 01 Feb, 2022 04:01 PM

budget 2022 nirmala sitharaman narendra modi rajnath singh

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को लोकसभा में वित्त वर्ष 2022-23 का आम बजट एवं वित्त विधेयक पेश किया । वित्त मंत्री के करीब डेढ़ घंटे के बजट भाषण के पूरा होने के कुछ ही देर बाद सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजकर करीब 40 मिनट पर दिनभर के लिये...

नेशनल डेस्क: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को लोकसभा में वित्त वर्ष 2022-23 का आम बजट एवं वित्त विधेयक पेश किया । वित्त मंत्री के करीब डेढ़ घंटे के बजट भाषण के पूरा होने के कुछ ही देर बाद सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजकर करीब 40 मिनट पर दिनभर के लिये स्थगित कर दी गई । पूर्वाह्न 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने पर अध्यक्ष ओम बिरला ने वित्त मंत्री को बजट प्रस्तुत करने को कहा । इसके बाद सीतारमण निचले सदन में सत्ता पक्ष की ओर दूसरी कतार में अपने स्थान से बजट भाषण पढ़ा । वे लाल कपड़े में लिपटा टैबलेट लेकर संसद भवन पहुंचीं थी । निर्मला सीतारमण ने सदन में वित्त मंत्री के रूप में चौथा बजट भाषण पढ़ा । उन्होंने 90 मिनट में बजट भाषण पढ़ा । इससे पहले के सालों में उनके बजट भाषण इससे कही लंबे रहे हैं. ऐसे में यह उनका अब तक का सबसे छोटा बजट भाषण है। 

2 घंटा 41 मिनट का सबसे लंबा बजट भाषण
अब तक निर्मला सीतारमण की पहचान लंबे बजट भाषण के ल‍िए थी। 2019 में अपना पहला बजट भाषण 2 घंटा 15 मिनट तक पढ़ा था। इसके बाद 2020 में उन्‍होंने 2019 के बजट भाषण का रिकॉर्ड खुद तोड़ा था। 2020 में उन्‍हें पूरा बजट भाषण पढ़ने में 2 घंटा 41 मिनट का समय लगा था। इस भाषण में 18 हजार 926 शब्द थे।  इस बजट भाषण के साथ उनके नाम अब तक का सबसे लंबा बजट भाषण पढ़ने का र‍िकॉर्ड है। हालांकि, 2020 में सबसे लंबा बजट भाषण पढ़ने के दौरान उनकी तबीयत भी बिगड़ गई थी और वह असहज महसूस कर रही थीं। तब उन्हें बजट भाषण का आखिरी दो पन्ना छोड़ना पड़ा था और सदन में बैठ जाना पड़ा था। इसके बाद साल 2021 में उनके बजट भाषण की अव‍ध‍ि घटकर 1 घंटा 50 म‍िनट रह गई। अब चौथी बार 2022 में उन्‍होंने महज 90 मिनट में ही बजट भाषण पूरा कर द‍िया। 

आपको बतां‍ दे कि इस दौरान सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, अनुराग ठाकुर, प्रह्लाद जोशी, अनुप्रिया पटेल आदि मौजूद थे । सदन में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, राहुल गांधी, द्रमुक नेता टी आर बालू, नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला, राकांपा नेता सुप्रिया सुले, तृणमूल कांग्रेस नेता सुदीप बंदोपाध्याय आदि मौजूद थे । सीतारमण ने वित्त विधेयक 2022-23 भी पेश किया । इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही करीब 12 बजकर 40 मिनट पर दिनभर के लिये स्थगित कर दी। वित्त मंत्री द्वारा बजट पेश किये जाने और कार्यवाही स्थगित होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, निर्मला सीतारमण के पास जाकर उन्हें बधाई दी । इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षी दलों के नेताओं एवं सदस्यों के पास जाकर उनसे बातचीत की । प्रधानमंत्री को तृणमूल नेता सुदीप बंदोपाध्याय, सौगत राय, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, आरएसपी के एन के प्रेम चंद्रन, द्रमुक नेता दयानिधि मारण, नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला आदि से बातचीत करते देखा गया। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!