दो सगे भाइयों की मौत से दहली दिल्ली!, एक की मौके पर ही गई जान, दूसरे ने अस्पताल में तोड़ा दम

Edited By Updated: 16 Dec, 2025 10:04 PM

delhi is shaken by the deaths of two real brothers

उत्तरपूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में सोमवार देर रात दो भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि उसे सोमवार देर रात एक बजकर 40 मिनट पर गोलीबारी की घटना की सूचना मिली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची...

नई दिल्लीः उत्तरपूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में सोमवार देर रात दो भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि उसे सोमवार देर रात एक बजकर 40 मिनट पर गोलीबारी की घटना की सूचना मिली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मौके पर एक व्यक्ति को मृत पाया और दूसरे को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान जाफराबाद निवासी 31 वर्षीय फैजल और उसके 33 वर्षीय भाई नदीम के रूप में हुई है। नदीम को सरकारी जग प्रवेश चंद्र (जेपीसी) अस्पताल ले जाया गया था लेकिन चिकित्सक उसे बचा नहीं सके। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने प्राथमिकी दर्ज कर ली और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा घटनाक्रम का पता लगाने में मदद करने के लिए साक्ष्य एकत्रित किए।'' 

उन्होंने बताया कि पुलिस ने हमलावर का पता लगाने के लिए कई दल गठित किए हैं और इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। मृतक भाइयों के परिवार ने बताया कि गोलीबारी व्यक्तिगत दुश्मनी की वजह से हुई और एक रिश्तेदार ने कुछ धमकी दी थी। परिवार के एक सदस्य ने पुलिस को बताया कि कुछ समय से तनाव चल रहा था और घटना से कुछ घंटे पहले बड़े-बुजुर्गों के बीच इस मामले पर चर्चा भी हुई थी। 

परिवार के एक सदस्य ने नाम न बताने की शर्त पर बताया, ‘‘दोनों पीड़ित मेरे छोटे भाई थे। दोपहर में हमारे रिश्ते के भाई असद ने जान से मारने की धमकी दी थी।'' उन्होंने दावा किया कि धमकी मिलने के बाद परिवार असद के घर गया, जहां उसकी मां, पिता और भाइयों की उपस्थिति में समझौता हो गया। परिवार के सदस्य ने बताया,‘‘ हमें बताया कि मामला सुलझ गया है, लेकिन ऊपरी तौर पर सुलह होने के बावजूद दुश्मनी जारी रही। हत्या में असद की सीधी भूमिका है और गोलीबारी के समय वह घटनास्थल पर मौजूद था। जब मैं अपने घायल भाई को ले जा रहा था, तब वह सांस ले रहा था और बेहोश होने से पहले सिर्फ असद का नाम ले पाया।'' 

उन्होंने आगे कहा कि झगड़े का तात्कालिक कारण कोई विशिष्ट घटना नहीं बल्कि आरोपी द्वारा बार-बार दिए गए ताने थे। पुलिस ने बताया कि यह घटना जाफराबाद के घनी आबादी वाले इलाके में सोमवार रात 1:30 बजे से दो बजे के बीच घटी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जांचकर्ता अपराधियों का पता लगाने के साथ-साथ अपराध में इस्तेमाल किए गए हथियार के स्रोत का भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा, ‘‘हथियार कहां से आया और क्या इसे अवैध रूप से हासिल किया गया था, यह पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। हम संदिग्धों के आपराधिक रिकॉर्ड और उनके परिचितों की जांच कर रहे हैं।'' पुलिस ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली और आसपास के इलाकों में कई स्थानों पर छापेमारी की जा रही है, साथ ही टीम संदिग्धों से जुड़े लोगों से भी पूछताछ कर रही है ताकि सुराग जुटाए जा सकें। पीड़ितों के परिवारवालों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त और त्वरित कार्रवाई की मांग की। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!