Silver Price Crash: चांदी ने तोड़े अब तक के सारे रिकॉर्ड, पहली बार 2 लाख के पार हुआ Silver, जानें कितनी हुई कीमत?

Edited By Updated: 14 Dec, 2025 09:46 AM

silver prices plunge by 9 000

बीते सप्ताह चांदी की कीमतों (Silver Price) में जबरदस्त उतार-चढ़ाव (Volatilty) देखने को मिला जिसने निवेशकों को चौंका दिया। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को इस कीमती धातु ने मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर नया इतिहास रचा। यह पहली बार ₹2 लाख...

Silver Price Crash: बीते सप्ताह चांदी की कीमतों (Silver Price) में जबरदस्त उतार-चढ़ाव (Volatilty) देखने को मिला जिसने निवेशकों को चौंका दिया। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को इस कीमती धातु ने मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर नया इतिहास रचा। यह पहली बार ₹2 लाख प्रति किलोग्राम के ऐतिहासिक आंकड़े को पार कर गई। हालांकि इस रिकॉर्ड ऊंचाई को छूने के तुरंत बाद चांदी की कीमतों में अचानक क्रैश (Crash) आया और यह एक झटके में अपने हाई से ₹9,000 से भी ज्यादा सस्ती हो गई।

MCX पर चांदी की कीमत का रोमांचक सफर

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर शुक्रवार को चांदी की कीमत गिरावट के साथ ₹1,97,705 प्रति किलोग्राम पर खुली थी।

 

यह भी पढ़ें: गोलियों से गूंजा कनाडा: जन्मदिन पार्टी में जा रहे दो पंजाबी युवकों की मौत, एक को मारी गोली, दहशत में दूसरे की गई जान

 

इस महीने चांदी की चमक

इस महीने की शुरुआत से लेकर अब तक चांदी की कीमतों में बड़ा उछाल आया है। MCX पर चांदी का भाव ₹1,82,030 प्रति किलोग्राम था। शुक्रवार के बंद भाव से तुलना करें तो इस महीने अब तक चांदी की कीमत में ₹10,585 का उछाल आया है।

घरेलू मार्केट में चांदी की स्थिति

इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA.Com) के अनुसार, घरेलू मार्केट में चांदी की चमक बरकरार रही है।

विवरण 5 दिसंबर (₹/Kg) बीते शुक्रवार (₹/Kg) 5 दिन में उछाल
चांदी (1 KG Silver Price) ₹1,78,210 ₹1,95,180 ₹16,970

सोने के दाम का साप्ताहिक अपडेट (Gold Rate Weekly Update)

चांदी के साथ-साथ सोने की कीमतों में भी तेजी दर्ज की गई है।

विवरण 5 दिसंबर (₹/10 ग्राम) बीते शुक्रवार (₹/10 ग्राम) 5 दिन में उछाल
सोना (24 कैरेट, घरेलू मार्केट) ₹1,28,592 ₹1,32,710 ₹4,118
MCX सोना (वायदा) ₹1,30,462 (प्रति किलो) ₹1,33,622 (प्रति किलो) ₹3,160

ध्यान दें: घरेलू मार्केट में सोना-चांदी खरीदने पर ग्राहकों को 3% जीएसटी (GST on Gold) और मेकिंग चार्ज अलग से देना होता है जिससे ज्वेलरी की अंतिम कीमत बढ़ जाती है। मेकिंग चार्ज अलग-अलग शहरों और राज्यों में भिन्न हो सकता है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!