खराब मौसम के कारण फिर रुका वायुसैनिकों का शव निकालने का अभियान

Edited By Yaspal,Updated: 17 Jun, 2019 10:07 PM

campaign to remove bodies of air crews stopped after due to bad weather

अरुणाचल प्रदेश में दुर्घटनाग्रस्त हुए एएन -32 विमान में सवार 13 वायु सैनिकों के शवों को निकालने का अभियान खराब मौसम के कारण लगातार तीसरे दिन निलंबित रहा। वायु सेना के अधिकारियों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी...

नई दिल्लीः अरुणाचल प्रदेश में दुर्घटनाग्रस्त हुए एएन -32 विमान में सवार 13 वायु सैनिकों के शवों को निकालने का अभियान खराब मौसम के कारण लगातार तीसरे दिन निलंबित रहा। वायु सेना के अधिकारियों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि भारी बारिश और अन्य कारणों से कोई हेलीकाप्टर उड़ान नहीं भर सका। राहत एवं बचाव दल ने मौके से कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (सीवीआर) एवं उड़ान डेटा रिकॉर्डर (एफडीआर) बरामद कर लिया है।
PunjabKesari
अधिकारी ने बताया कि खराब मौसम के कारण कोई भी अभियान आज शुरू नहीं किया जा सका है क्योंकि हेलीकाप्टर को उड़ान भरने में दिक्कत हो रही है। एक अन्य अधिकारी ने कहा, ‘‘भारी बारिश एवं घने बादलों की वजह से अभियानों को रोक दिया गया है। घटनास्थल एक पहाड़ी पर है जो अभियान को और कठिन बना रहा है।''

अधिकारी ने कहा कि खराब मौसम और दुर्गम पहाड़ी इलाका होने के बावजूद, भारतीय वायु सेना, सेना और स्थानीय लोगों की बचाव टीम वायु सैनिकों के शवों को निकालने की पूरी कोशिश कर रही है। भारतीय वायु सेना ने गुरूवार को कहा था कि विमान में सवार सभी 13 सैनिकों की मौत हो गयी है।

 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!