क्या एक ही दिन में कट सकता है एक से ज़्यादा चालान? जानिए ट्रैफिक चालान के नियम

Edited By Updated: 12 Jul, 2025 12:22 PM

can more than one challan be issued in a single day know the

भारत सरकार ने सड़क पर वाहन चलाने के लिए कई नियम बनाए हैं, जिनका पालन करना हर किसी के लिए ज़रूरी है। अगर आप इन नियमों का पालन नहीं करते हैं, तो आपको मोटा चालान भी भरना पड़ सकता है। आजकल डिजिटल चालान की सुविधा के चलते ये प्रक्रिया और भी तेज़ हो गई है।...

नेशनल डेस्क: सोचिए, आप सुबह ऑफ़िस जा रहे हैं और हेलमेट नहीं पहनने पर आपका चालान कट गया। फिर दोपहर में वही गलती दोहराई और फिर से चालान! ऐसे में मन में सवाल उठता है, क्या एक ही दिन में बार-बार चालान कट सकता है? अगर हाँ, तो कितनी बार? अगर आप भी इस उलझन में हैं, तो ये खबर आपके काम की हो सकती है।

भारत सरकार ने सड़क पर वाहन चलाने के लिए कई नियम बनाए हैं, जिनका पालन करना हर किसी के लिए ज़रूरी है। अगर आप इन नियमों का पालन नहीं करते हैं, तो आपको मोटा चालान भी भरना पड़ सकता है। आजकल डिजिटल चालान की सुविधा के चलते ये प्रक्रिया और भी तेज़ हो गई है। लेकिन बहुत से लोगों को ये भ्रम होता है कि एक बार चालान कटने के बाद उसी दिन दोबारा चालान नहीं हो सकता। ये सोच पूरी तरह सही नहीं है, इसलिए इस भ्रम से बाहर निकलना बेहद ज़रूरी है, वरना आपको बार-बार जुर्माना भरना पड़ सकता है।

किन गलतियों पर एक ही बार कटता है चालान?
अब सवाल उठता है क्या एक ही नियम के उल्लंघन पर पूरे दिन में एक बार ही चालान कट सकता है? इसका जवाब है कुछ मामलों में हाँ, लेकिन सभी नियमों के लिए नहीं। मोटर व्हीकल एक्ट में कुछ ऐसे नियम हैं, जिनका उल्लंघन एक दिन में एक बार होने पर ही चालान काटा जाता है। उदाहरण के तौर पर, अगर कोई व्यक्ति बिना हेलमेट के बाइक पर निकला और एक बार उसका चालान कट गया, तो उसी दिन दोबारा हेलमेट न पहनने पर चालान नहीं काटा जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि वो गलती एक बार की गई और फिर सुधारी नहीं गई।

इन गलतियों पर दिन भर में कई बार कट सकता है चालान
दूसरी ओर, कुछ ऐसे नियम हैं जिनका पालन नहीं करने पर आपका चालान एक ही दिन में कई बार कट सकता है। उदाहरण के लिए, अगर कोई व्यक्ति ओवरस्पीडिंग करता है और उसका चालान कटता है, फिर कुछ घंटों बाद वह फिर से स्पीड लिमिट को पार करता है, तो दोबारा चालान हो सकता है। इसका कारण ये है कि इस गलती को जानबूझकर दोहराया गया है।इसी तरह, अगर कोई ड्राइवर सीट बेल्ट नहीं पहनता और पहली बार चालान कटता है, लेकिन वो अपनी गलती नहीं सुधारता और फिर से बिना बेल्ट के पकड़ा जाता है, तो फिर से फाइन लगाया जा सकता है। यानी, ये नियमों पर निर्भर करता है कि किन मामलों में चालान एक दिन में एक बार ही होता है और किन मामलों में बार-बार।

नियमों की सही जानकारी है ज़रूरी
इसलिए, सड़क पर वाहन चलाते समय ये समझना बेहद ज़रूरी है कि हर नियम का उल्लंघन अलग तरीके से देखा जाता है। नियमों की सही जानकारी रखने से न केवल आप फाइन से बच सकते हैं, बल्कि सड़क पर सुरक्षित भी रह सकते हैं।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!