सीबीआई के डीआईजी का बड़ा खुलासा, अस्थाना के घर छापेमारी से एनएसए डोभाल ने रोका

Edited By Yaspal,Updated: 19 Nov, 2018 06:18 PM

cbi dig s big disclosure nsa doval stopped preventing raid in asthana house

सीबीआई के विशेष डायरेक्टर राकेश अस्थाना केस की जांच कर रही टीम के हेड और सीबीआई के डीआईजी एम के सिन्हा ने नागपुर में हुए अपने तबादले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखाटाया है। भ्रष्टाचार के कथित मामले में अस्थाना की...

नेशनल डेस्कः सीबीआई के विशेष डायरेक्टर राकेश अस्थाना केस की जांच कर रही टीम के हेड और सीबीआई के डीआईजी एम के सिन्हा ने नागपुर में हुए अपने तबादले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखाटाया है। भ्रष्टाचार के कथित मामले में अस्थाना की भूमिका की जांच कर रही टीम का हिस्सा रहे आईपीएस अधिकारी मनीष कुमार सिन्हा ने मंगलवार को अविलंब सुनवाई के लिए मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष अपनी याचिका का उल्लेख किया। इस पीठ में जस्टिस एस.के कौल और जस्टिस के. एम जोसेफ शामिल हैं।

PunjabKesari

यही नहीं सुप्रीम कोर्ट के समक्ष दायर याचिका में सीबीआई के डीआईजी एमके सिन्हा ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल के नाम का जिक्र करते हुए उन पर सीबीआई के काम में दखल देने का आरोप लगाया है। सिन्हा ने दावा किया है कि डोभाल ने सीबीआई के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के खिलाफ जांच में हस्तक्षेप किया और यहां तक कि उन्होंने अस्थाना के आवास में की जाने वाली तलाशी अभियान को भी रोकने के निर्देश दिए थे।

PunjabKesari

उल्लेखनीय है कि कोर्ट अधिकारी छीनने और अवकाश पर भेजने संबंधी सरकारी आदेश को चुनौती देने वाली सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा की याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करने वाली है। सिन्हा ने कहा कि उनकी अर्जी पर भी मंगलवार को वर्मा की याचिका के साथ सुनवाई की जाए। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनका तबादला नागपुर कर दिया गया है और इस वजह से वह अस्थाना के खिलाफ दर्ज एफआईआर की जांच से बाहर हो गए हैं. सरकार ने एक आदेश जारी कर विशेश निदेशक अस्थाना की भी शक्तियां छीन ली हैं और उन्हें अवकाश पर भेज दिया है।

PunjabKesari

वहीं सीबीआई के एक अन्य अधिकारी डिप्टी एसपी अश्वनी कुमार गुप्ता अपने तबादले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर चुके हैं। उनके मामले में तुरंत सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट ने मना कर दिया है। अश्विनी कुमार गुप्ता ने बताया कि वो स्टर्लिंग बायोटेक सीबीआई मामले की जांच कर रहे थे। इस मामले में राकेश अस्थाना की भूमिका संदिग्ध है। उन्होंने आरोप लगाया  है कि यही वजह है कि उनका तबादला कर दिया गया है।

PunjabKesari

बता दें कि ऐसा नहीं है कि तबादले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में केवल इन्ही दो अधिकारियों (मनीष कुमार सिन्हा, अश्विनी गुप्ता) ने याचिका दायर की है, बल्कि उनसे पहले राकेश अस्थाना मामले की जांच करने वाले सीबीआई के डीएसपी एके बस्सी का तबादला अंडमान कर दिया गया था, जिसके  खिलाफ वह सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे। 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!