जलवायु परिवर्तनः दुनिया से पहली बार गायब हुआ ग्लेशियर, लोगों ने किया अंतिम संस्कार

Edited By Yaspal,Updated: 20 Aug, 2019 11:03 PM

climate change glacier disappears for the first time from the world

जलवायु परिवर्तन (क्लाइमेट चेंज) के कारण पहली बार एक ग्लेशियर धरती से पूरी तरह गायब हो गया है। यह ग्लेशियर उत्तरी पश्चिमी यूरोप के द्वीप आइसलैंड के पश्चिम मं स्थित था। इसका नाम ओकजोकुल था। पश्चिमी आइलैंड में ओकजोकुल...

नेशनल डेस्कः जलवायु परिवर्तन (क्लाइमेट चेंज) के कारण पहली बार एक ग्लेशियर धरती से पूरी तरह गायब हो गया है। यह ग्लेशियर उत्तरी पश्चिमी यूरोप के द्वीप आइसलैंड के पश्चिम मं स्थित था। इसका नाम ओकजोकुल था। पश्चिमी आइलैंड में ओकजोकुल ग्लेशियर के खत्म होने पर स्थानीय लोगों ने अंतिम संस्कार जैसी रस्म अदा की।
PunjabKesari
आइसलैंड के प्रधानमंत्री कैटरीन जकोबस्डोटिर, यूएन ह्यूमन राइट्स कमिश्नर मैरी रॉबिनसन, रिसर्चर्स, छात्र और अन्य लोग अंतिम संस्कार सेरेमनी में शामिल हुए। इस मौके पर प्रधानमंत्री कैटरीन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आखिरी सेरेमनी में न सिर्फ आइसलैंड के लोगों के लि बल्कि पूरी दुनिया के लिए प्रेरक होगी। क्योंकि हम यहां जो देख रहे हैं। वह जलवायु परिवर्तन का एक चेहरा है। इस घटना पर एक प्रोफेसर ने कहा, “आप क्लाइमेट चेंज को रोज महसूस नहीं करते। एक इंसान के तौर पर देंखे तो यह बहुत धीरे-धीरे हो रहा है। लेकिन भौगोलिक पैमाने पर यह काफी तेज है।
PunjabKesari
बता दें, इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर द्वारा अप्रैल में प्रकाशित एक अध्ययन में कहा गया कि अगर ग्रीन हाउस गैसों का उत्सर्जन ऐसे ही होता रहा तो दुनिया की लगभग आधी धरोहरें वर्ष 2100 तक अपने ग्लेशियरों को खो देंगे। इस घटना से दुनिया को सीखने की जरूरत है कि अब हम खतरे की ओर बढ़ रहे हैं। इस घटना पर वहां के वैज्ञानिकों का कहना है कि आइसलैंड के दर्जनों ग्लेशियरों के पिघलने का खतरा दिखाई दे रहा है।
PunjabKesari
आइसलैंड द्वीप में हर साल करीब 1100 करोड़ टन बर्फ पिघल जाती है। शोधकर्ताओं ने चिंता जताई है कि वर्ष 2,200 तक यहां के 400 से अधिक ग्लेशियर गायब हो जाएंगे। शोधकर्ताओं का कहना है कि हमें ग्रीन हाउस गैसों का उत्सर्जन बहुत जल्द रोकना होगा। उन्होंने बताया कि स्थिति इतनी विकट है कि यदि हम अभी ग्रीन हाउस गैसों का उत्सर्जन शून्य कर दें फिर भी सामान्य स्थिति आने में एक से दो सदी लग जाएंगी।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!