राष्ट्रपति चुनाव: केजरीवाल को शामिल नहीं करने पर कांग्रेस ने कहा, उनसे तो अपना घर नहीं संभल रहा

Edited By Punjab Kesari,Updated: 15 Jun, 2017 04:33 PM

congress in favor of consensus on presidential candidate

कांग्रेस ने राष्ट्रपति पद के लिए आम सहमति से उम्मीदवार तय करने की वकालत करते हुए आज कहा कि बेहतर होगा कि ऐसा उम्मीदवार बनाया जाए जिसके नाम पर किसी दल को एतराज न हो।

नई दिल्ली: कांग्रेस ने राष्ट्रपति पद के लिए आम सहमति से उम्मीदवार तय करने की वकालत करते हुए आज कहा कि बेहतर होगा कि ऐसा उम्मीदवार बनाया जाए जिसके नाम पर किसी दल को एतराज न हो। कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि शीर्ष पद पर बैठने वाले व्यक्ति को लेकर सबकी सहमति का होना ज्यादा बेहतर है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि सरकार जिस तरह के संकेत दे रही है उससे लगता नहीं है कि वह राष्ट्रहित में सोच रही है। राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के उम्मीदवार के बारे में चर्चा के वास्ते बुधवार को यहां हुई विपक्षी दलों की बैठक में आम आदमी पार्टी को नहीं बुलाए जाने संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि यह पार्टी राष्ट्रीय महत्व की नहीं है। इतने बड़े काम के लिए उसे जोडऩा उचित नहीं है। वे खुद तकलीफ में हैं और उनसे अभी अपना ही घर नहीं संभल रहा है।

कांग्रेस का यहां मतलब आप के अंदरूनी कलह से था जहां आप के कई नेता केजरीवाल के खिलाफत हैं और दिल्ली सीएम इसी कलह को सुलझाने में जुटे हुए हैं। बता दें कि विपक्षी दलों के नेताओं की कल यहां संसद भवन में बैठक हुई थी, जिसमें राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष का उम्मीदवार तय करने के बारे में चर्चा हुई थी। बैठक में कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और द्रविड मुनेत्र कषगम सहित लगभग सभी विपक्षी दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया था।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!