कांग्रेस का नया वार: PM मोदी का 44 सेकंड का AI वीडियो किया जारी, मुख्य चुनाव आयुक्त संग दिखाई बातचीत

Edited By Updated: 22 Sep, 2025 05:33 PM

congress releases ai video of pm modi in conversation with election commissioner

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक नया एआई वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्हें मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार से बातचीत करते दिखाया गया है। वीडियो में मोदी राहुल गांधी के खुलासों पर सवाल उठाते हैं, जबकि कुमार उन्हें "मालिक" कहकर संबोधित...

नेशनल डेस्क : कांग्रेस और बीजेपी के बीच AI वीडियो को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। कई विवादों के बाद कांग्रेस पार्टी ने पीएम मोदी का एक और AI वीडियो जारी कर दिया है। यह वीडियो 44 सेकंड का है और इसमें प्रधानमंत्री मोदी और मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के बीच बातचीत दिखाई गई है।

राहुल गांधी के बयान का जिक्र

दरअसल, हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि उन्हें चुनाव आयोग के अंदर से मदद मिल रही है। इसके बाद से यह चर्चा तेज हो गई थी कि आखिर कौन राहुल गांधी की मदद कर रहा है। कांग्रेस के इस नए वीडियो में भी इसी मुद्दे को दिखाने की कोशिश की गई है।

वीडियो में क्या दिखाया गया?

वीडियो में पीएम मोदी पूछते हैं कि राहुल गांधी रोज नए-नए खुलासे कैसे कर पा रहे हैं। इस पर ज्ञानेश कुमार कहते हैं, 'मालिक, मुझे नहीं पता ये सब कैसे हो रहा है।' तभी कमरे में एक व्यक्ति टीवी ऑन करता है, जिसमें राहुल गांधी कहते दिखते हैं, 'मोदी जी सोचते हैं कि सब बिकाऊ हैं, लेकिन आज भी ईमानदार लोग लोकतंत्र बचाने की कोशिश कर रहे हैं। चुनाव आयोग में भी कुछ लोग हमारी मदद कर रहे हैं।' यह देखकर पीएम मोदी चौंक जाते हैं और ज्ञानेश कुमार की ओर देखते हैं, लेकिन उसी वक्त ज्ञानेश कुमार अचानक गायब हो जाते हैं।

यह भी पढ़ें - नरेंद्र मोदी के बाद इस शख्स को देश का अगला PM बनाना चाहती हैं जनता, सर्वे में आया चौंकाने वाला नाम

'हाइड्रोजन बम' का जिक्र

वीडियो के अगले हिस्से में दिखाया गया है कि ज्ञानेश कुमार पीएम मोदी के दफ्तर से भागते हुए निकलते हैं। वह कहते हैं, 'मैंने सोचा था कि अपने स्टॉफ को दबाव में लाकर मोदी जी का खेल कर दूंगा, लेकिन कुछ लोगों ने मेरी लंका लगा दी। अब अगर हाइड्रोजन बम आएगा, मैं किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं रहूंगा।'

पहले PM की दिवंगत मां का बनाया था AI वीडियो

यह पहला मौका नहीं है जब कांग्रेस ने AI वीडियो जारी किया हो। इससे पहले 10 सितंबर को कांग्रेस ने पीएम मोदी और उनकी दिवंगत मां का AI वीडियो शेयर किया था। उसमें दिखाया गया था कि पीएम मोदी की मां सपने में आकर बेटे को चुनाव में नाम का इस्तेमाल करने पर फटकार लगा रही हैं। उस वीडियो को बीजेपी ने बेहद आपत्तिजनक बताया था और पटना हाईकोर्ट ने भी संज्ञान लेकर कांग्रेस को नोटिस जारी किया था।

यह भी पढ़ें - GST 2.0 Impact: नवरात्रि के पहले दिन से ही महंगी हो जाएंगी ये चीजें, दाम जानकर उड़ जाएंगे होश

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!