कोरोना संक्रमण के 30 नए मामले , साम्बा जिले में मरीजों का आंकड़ा 900 पर पहुंचा

Edited By Monika Jamwal,Updated: 09 Sep, 2020 09:43 PM

corona cases toll reach 900 in samba

साम्बा जिले में बुधवार को 30 नए केस आने से कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 900 तक पहुंच गया है। आज पाजिटिव आए लोगों में साम्बा के जिला अस्पताल के एक सर्जन के संपर्क में आए परिजन व अन्य 11 लोग शामिल हैं। इनके अलावा 4 ट्रेवलर हैं जो बाहरी राज्यों से आए...

साम्बा (संजीव): साम्बा जिले में बुधवार को 30 नए केस आने से कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 900 तक पहुंच गया है। आज पाजिटिव आए लोगों में साम्बा के जिला अस्पताल के एक सर्जन के संपर्क में आए परिजन व अन्य 11 लोग शामिल हैं। इनके अलावा 4 ट्रेवलर हैं जो बाहरी राज्यों से आए हैं। वहीं 4 प्रवासी श्रमिकों में कोरोना के लक्षण आने के बाद इनका टेस्ट करवाया गया जिसमें यह संक्रमित पाए गए। इसके अलावा नंदपुर व ठलोरा मंडी में 1-1 व्यक्ति पाजिटिव पाया गया। बिश्राह और थलोडृी के एक-एक हेल्थ वर्कर भी आज पािजटिव पाए गए। रेंडम सेंपङ्क्षलग में झंग का एक व्यक्ति पाजिटिव पाया गया।

 

विजयपुर थाने का भी एक कर्मी आज पाजिटिव पाया गया। पहले भी थाने के दो कर्मी पाजिटिव आ चुके हैं। पीटीटीआई विजयपुर में भी इंस्पेक्टर सहित 3 पुलिस कर्मी पाजिटिव निकले। गुड़ा मोड़ विजयपुर में एक और रंधावा कॉलोनी विजयपुर में एक कोरोना मामले आए  हैं। सभी संक्रमित लोगों के कोरोना सैंपल ठंडी खुई राधा स्वामी आश्रम क्वारटाईन केंद्र लिए गए थे जिसमे सभी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। स्वास्थ विभाग ने सभी कोरोना संक्रमित लोगों में अपने घर में ही सेल्फ होम आईसोलेट कर उपचार शुरू कर दिया है।  


 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!