सदन में स्वास्थ्य मंत्री का कोरोना पर जवाब, 54 हजार लोगों को रखा जा रहा कम्युनिटी मॉनिटरिंग में

Edited By Seema Sharma,Updated: 17 Mar, 2020 04:33 PM

covid19 54000 people are being kept under community surveillance

सरकार ने कोरोना वायरस से निबटने के लिए देश भर में डॉक्टरों एवं पैरामेडिकल कर्मियों के प्रयासों की सराहना करते हुए मंगलवार को कहा कि भारत में करीब 54 हजार लोगों को कम्युनिटी मॉनिटरिंग में रखा जा रहा है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन...

नई दिल्ली: सरकार ने कोरोना वायरस से निबटने के लिए देश भर में डॉक्टरों एवं पैरामेडिकल कर्मियों के प्रयासों की सराहना करते हुए मंगलवार को कहा कि भारत में करीब 54 हजार लोगों को कम्युनिटी मॉनिटरिंग में रखा जा रहा है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने उच्च सदन में प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न के उत्तर में कहा कि वायरस से प्रभावित लोगों के उपचार के लिए उनसे एक मीटर की दूरी से संपर्क करने की आवश्यकता के बीच, ऐसे रोगियों के इलाज का जोखिम उठाने के लिए मैं डॉक्टरों एवं पैरा मेडिकल कर्मियों की सराहना करता हूं जो ईमानदारी एवं प्रतिबद्धता से काम कर रहे हैं।

 

चिकित्सकों एवं पैरा मेडिकल कर्मियों की स्वास्थ्य मंत्रियों द्वारा की गई सराहना का सदस्यों ने मेजें थपथपा कर समर्थन किया। बाद में कांग्रेस के उप नेता आनंद शर्मा ने भी पूरक प्रश्न पूछते हुए इनके प्रयासों की सराहना की। डॉ हर्षवर्धन ने सांसदों से अनुरोध किया कि वे कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों के लिए अलग से बनाई गई सुविधाओं का अपने क्षेत्रों में मुआयना कर सरकार को अपने सुझाव दें ताकि इन सुविधाओं को बेहतर बनाने में मदद मिल सके।

 

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देशभर में कुल 54 हजार लोगों को कम्युनिटी मॉनिटरिंग में रखा जा रहा है तथा लोगों को अलग सुविधा में रखे जाने के दौरान स्वास्थ्य कर्मी उनसे संपर्क बनाए रखते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना वायरस के रोगियों के उपचार में रेट्रोवायरल औषधियों के उपयोग के बारे में भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के वैज्ञानिक दुनिया भर के वैज्ञानिकों से संपर्क बनाए हुए हैं। पृथक केन्द्रों में समुचित सुविधा नहीं होने की खबरों से जुड़े एक पूरक प्रश्न पर उन्होंने कहा कि ऐसी खबरें अपवाद हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!