Delhi Violence: हिंसा पीड़ितों को आज से मुआवजा देगी दिल्ली सरकार

Edited By Updated: 29 Feb, 2020 10:05 AM

declaration of kejriwal whose houses will be burnt given 25 thousand cash

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने आज से हिंसा पीड़ितों की मदद के लिए मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए दिल्ली सरकार ने देश के प्रमुख अखबारों में एक फॉर्म प्रकाशित किया है। इससे पहले  मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि...

नेशनल डेस्कः दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने आज से हिंसा पीड़ितों की मदद के लिए मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए दिल्ली सरकार ने देश के प्रमुख अखबारों में एक फॉर्म प्रकाशित किया है। इससे पहले  मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि हिंसा में जिनके घर जले हैं, उन्हें 25-25 हजार रुपए कैश दिया जाएगा। ये रकम आज दोपहर से दी जाएगी। वहीं, जिसको भी मदद चाहिए वह नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के डीएम से संपर्क कर सकता है।

PunjabKesari
केजरीवाल ने कहा कि अखबार में मुआवजे के फॉर्म निकाले जा रहे हैं। मुआवजे के लिए लोग खुद फॉर्म भरकर नॉर्थ-ईस्ट के डीएम के पास जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि दंगा पीड़ितों को राहत पहुंचाने के लिए तेजी से काम हो रहा है। खाना बांटना शुरू हो गया है। जिनके घर बुरी तरह से जल गए हैं उनके लिए रैन बसेरा बसाया जा रहा है।
PunjabKesari
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने अपने 9 रैन बसेरों और उन लोगों के लिए स्थानीय सामुदायिक केंद्रों में आवास की व्यवस्था की है जिनके घर पूरी तरह से जल गए हैं या जो अपने घर वापस नहीं जा सकते हैं। जरूरत पड़ने पर हम लोगों के लिए अस्थायी टेंट की भी व्यवस्था करेंगे।
PunjabKesari
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि नॉर्थ-ईस्ट में 4 उपमंडल हैं। आम तौर पर 4 एसडीएम होते थे, लेकिन अब हमने वहां 18 एसडीएम नियुक्त किए हैं। वे जनता के बीच जा रहे हैं और उनसे बात कर रहे हैं। हम बड़े पैमाने पर भोजन वितरित कर रहे हैं।
PunjabKesari
मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख
इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुआवजे का ऐलान किया था। उन्होंने मृतकों के परिवार को 10-10 लाख मुआवजा देने का भी ऐलान किया। वहीं, नाबालिग की मौत पर परिजनों को 5-5 लाख रुपये दिया जाएगा। सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि मामूली रूप से घायलों को 20-20 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। हिंसा में जिनके रिक्शे को नुकसान हुआ उन्हें 25 हजार, ई रिक्शा के लिए 50 हजार, जिनका घर जला है उन्हें 5 लाख दिया जाएगा। इसके अलावा दुकान जलने पर 5 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।           

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!