विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की वतन वापसी, देश में जश्न

Edited By Seema Sharma,Updated: 02 Mar, 2019 12:41 AM

delay in return for congratulations on delay in paperwork

पाकिस्तान में पकड़े गए वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन को कागजी कार्रवाई के बाद वाघा बॉर्डर लाया गया है। पाकिस्तान ने कागजी कार्रवाई के बाद अभिनंदन को भारत को सौंप दिया। इससे पहले पाकिस्तान ने अभिनंदन को सौंपने के लिए दो

नेशनल डेस्कः वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान पाकिस्तान की हिरासत से रिहा होने के बाद शुक्रवार रात वाघा सीमा से स्वदेश पहुंच गये। इस पर देशभर में खुशी मनायी गयी। वाघा सीमा पर पाकिस्तान के सैन्य अधिकारियों ने विंग कमांडर अभिनंदन को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अधिकारियों को सौंपा। विंग कमांडर ने नौ बजकर 22 मिनट पर भारतीय सीमा में कदम रखा और बीएसएफ के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। धीर गंभीर दिख रहे विंग कमांडर ने बीएसएफ के अधिकारियों से हाथ मिलाया। इसके बाद वह उन्हें लेने आयी वायु सेना के  अधिकारियों की टीम से मिले और उन्हें मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया।
PunjabKesari
वायु सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उन्हें तुरंत मेडिकल जांच के लिए ले जा रहा है। विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान के अधिकारियों ने बुधवार को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से हिरासत में ले लिया था। उनका लड़ाकू विमान मिग 21 उस समय क्षतिग्रस्त हो गया था जब वह भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला करने आए पाकिस्तानी वायु सेना के लड़ाकू विमानों को खदेड़ रहे थे। विमान के क्षतिग्रस्त होने पर वह पैराशूट से उतरते हुए पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में पहुंच गये थे।
PunjabKesariगुरुवार को भारत के राजनयिक प्रयासों के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने घोषणा की थी कि उन्हें शुक्रवार को भारत को सौंप दिया जाएगा। आज सुबह से उनके भारत पहुंचने की प्रतीक्षा की जा रही थी और उम्मीद की जा रही थी कि अपराह्न तक वह स्वदेश पहुंच जाएंगे लेकिन पाकिस्तानी अधिकारियों ने उन्हें रात को वाघा सीमा से स्वदेश भेजा। अभिनंदन की अगवानी के लिए विशेष तौर पर अटारी-वाघा सीमा के गेट को खोला गया जहां से रात नौ बजकर 20 मिनट पर उन्होंने भारतीय सीमा में प्रवेश किया। PunjabKesari
एयर वाइस चीफ मार्शल आर जी के कपूर ने पत्रकारों को बताया कि लगभग 60 घंटे पाकिस्तान में रहने के पश्चात विंग कमांडर अभिनंदन भारत वापिस लौट आए हैं। विंग कमांडर की चिकित्साकीय जांच के लिए उन्हें सेना के अस्पताल में ले जाया जायेगा। इसके बाद वहां से उन्हें परिवार सहित अमृतसर एयर बेस से एयरक्राफ्ट के जरिए दिल्ली ले जाया जाएगा।
PunjabKesari
विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की वाघा सीमा के रास्ते भारत लौटने के मद्देनजर व्यस्तताओं और लोगों के उत्साह को देखते हुए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने वाघा सीमा पर होने वाली बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी को रद्द कर दिया गया। अभिनंदन की वापसी को लेकर खुशी से अभिभूत हजारों की संख्या में लोग वाघा सीमा पर मौजूद थे। लोगों में भारी उत्साह देखा गया और हर्षोल्लास में नाच-गा रहे थे। यहां मौजूद दर्शकों का कहना था कि रिट्रीट सेरेमनी रद्द होने का उन्हें कोई अफसोस नहीं है और वे अपने देश के हीरो को देखकर ही प्रसन्न हो गये।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!