Delhi Budget 2024: केजरीवाल सरकार ने 76 हजार करोड़ रुपए का बजट किया पेश, जानिए 10 बड़ी बातें

Edited By Radhika,Updated: 04 Mar, 2024 05:19 PM

delhi budget 2024 kejriwal government presented a budget of rs 76 000 crore

दिल्ली की वित्ती मंत्री आतिशी सोमवार को विधानसभा में अपना 10वां बजट पेश कर रही हैं। यह बजट 76000 करोड़ रुपये का है। इस बजट में दिल्ली की महिलाओं के लिए 'मुख्यमंत्री महिला सम्मान' योजना का भी ज़िक्र किया है।

नेशनल डेस्क: दिल्ली की वित्ती मंत्री आतिशी सोमवार को विधानसभा में अपना 10वां बजट पेश कर रही हैं। यह बजट 76000 करोड़ रुपये का है। इस बजट में दिल्ली की महिलाओं के लिए 'मुख्यमंत्री महिला सम्मान' योजना का भी ज़िक्र किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब से दिल्ली के लोगों ने अरविंद केजरीवाल पर भरोसा किया और अपनी सरकार बनाने का मौका दिया। आगे उन्होंने कहा कि दिल्ली की आबादी देश की कुल आबादी का सिर्फ 1.55 %है, जो देश की कुल GDP  में दिल्ली का योगदान दोगुने से ज़्यादा है और यह योगदान 2023-2024 में 3.89 % होने जा रहा है। आइए जानते हैं इस बजट की मुख्य बातें क्या रहीं।

- बजट में 'मुख्यमंत्री महिला सम्मान' योजना पेश की गई। इसके तहत 18 साल से ज़्यादा उम्र की महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये दिए जाएंगे।

- Women's welfare and empowerment के लिए मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत 2000 करोड़ रुपये बांटे गए हैं।

-दिल्ली जल बोर्ड के लिए 2024-2025 में 7195 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

<

>

-डबल हुआ शिक्षा का बजट-

दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने कहा कि शिक्षा के बजट को डबल कर दिया गया है। इसे 6554 करोड़ से बढ़ाकर 16,396 करोड़ रुपये कर दिया है।

-सरकारी स्कूलों की बदली रुप-रेखा-  

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में बदलाव किए गए हैं। अब गरीब परिवारों के बच्चे भी आसानी से इन स्कूलों में पढ़ सकते हैं।  अब गरीब का बच्चा गरीब नहीं रहेगा।

-स्वास्थ्य के लिए 8685 करोड़ रुपये बांटे-

अस्पतालों में भी हालात सुधरे हैं। वित्त मंत्री आतिशी ने कहा कि बजट में दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के लिए 8685 करोड़ रुपये दिए गए हैं। मोहल्ला क्लीनिक के लिए 212 करोड़, सरकारी अस्पतालों में जरूरी दवाइयों के लिए 658 करोड़, सरकारी अस्पतालों के विस्तार और नए अस्पतालों के निर्माण के लिए 400 करोड़ रुपये, पोषण से जुड़ी हुई योजनाओं के लिए 664 करोड़ रुपये बांटे गए हैं।

PunjabKesari

-पेंशनधारियों की बजट धनराशि भी बढ़ी

स्वास्थ्य के अलावा 2024-2025 के बजट में पेंशनधारियों के लिए 2714 करोड़, महिलाओं एवं बच्चों के विकास के साथ-साथ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और OBC के कल्याण के लिए 6216 करोड़ रुपये बांटे गए।

-भगवान राम से की केजरीवाल की तुलना

वित्त मंत्री आतिशी ने बजट की पेशकश के दौरान सीएम केजरीवाल का कंपेरिज़न भगवान राम से किया। उन्होंने कहा कि भगवान राम को 14 वर्षों के वनवास पर जाना पड़ा था, लेकिन भगवान राम ने वनवास चुनकर अपने वादे को पूरा किया। इसी तरह अरविंद केजरीवाल को भी कई मुसीबतों का सामना करना पड़ा।  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!