दिल्ली के सत्य निकेतन इलाके में जमींदोज हुई तीन मंजिला इमारत, 7 मजदूरों के फंसे होने की आशंका

Edited By Anu Malhotra,Updated: 25 Apr, 2022 04:45 PM

delhi satya niketan under construction building 5 l abour trapped

दिल्ली के सत्य निकेतन इलाके में सोमवार को एक निर्माणाधीन इमारत जमींदोज हो गई जिसमें  पांच मजदूरों के फंसे होने की संभावना है। वहीं  बिल्डिंग के धराशायी होने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की छह गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं और राहत व बचाव कार्य जारी है

नेशनल डेस्क: दिल्ली के सत्य निकेतन इलाके में सोमवार को एक निर्माणाधीन इमारत जमींदोज हो गई जिसमें  7 मजदूरों के फंसे होने की संभावना है।  दमकल अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जो मकान गिरा है, उसकी मरम्मत का काम किया जा रहा था।

दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि हमें अपराह्र लगभग 1:24 बजे यहां सत्य निकेतन इमारत संख्या 173 में एक मकान गिरने की सूचना मिली। इसके बाद दमकल की छह गाड़ियां मौके पर भेजी गई हैं।  उन्होंने बताया कि पांच मजदूरों के मलबे में फंसे होने की आशंका है और उन्हें बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस बीच पुलिस ने बताया कि उनकी टीम भी मौके पर मौजूद है और बचाव अभियान में मदद कर रही है।

 फिलहाल, मौके पर बुलडोजर से मलबे को हटाने का काम जारी है। वहीं एक चश्मदीद ने बताया कि इस मकान के मरम्मत का काम चल रहा था, तीन मजदूर उस वक्त काम पर लगे थे, तभी यह तीन मंजिला इमारत देखते ही देखते मलबे में तब्लीद हो गई, इस घटना के बाद चीख-पुकार मच गई।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!