Kamala Pasand: कमला पसंद मालिक की बहू की मौत को लेकर सामने आई सच्चाई, भाई ने खोले बंद कमरे के राज़!

Edited By Updated: 27 Nov, 2025 10:11 AM

delhi vasant vihar deepti chaurasia daughter in law kamala pasand

दिल्ली के पॉश इलाके वसंत विहार में मंगलवार को हुई एक दुखद घटना ने देशभर में हलचल मचा दी है। सुप्रसिद्ध पान मसाला ब्रांड कमला पसंद से जुड़े परिवार की बहू दीप्ति चौरसिया की संदिग्ध मौत ने कई सवालों को जन्म दे दिया है। परिवार के आरोपों और पुलिस की...

नेशनल डेस्क: दिल्ली के पॉश इलाके वसंत विहार में मंगलवार को हुई एक दुखद घटना ने देशभर में हलचल मचा दी है। सुप्रसिद्ध पान मसाला ब्रांड कमला पसंद से जुड़े परिवार की बहू दीप्ति चौरसिया की संदिग्ध मौत ने कई सवालों को जन्म दे दिया है। परिवार के आरोपों और पुलिस की शुरुआती कार्रवाई के बीच मामला और भी पेचीदा होता जा रहा है।

दिल्ली के वसंत विहार में मिली दीप्ति की लाश, परिवार में शोक की लहर

मंगलवार को दीप्ति चौरसिया का शव उनके घर के एक कमरे में फंदे से लटका मिला। सबसे पहले पति हरप्रीत चौरसिया ने ही उन्हें देखा और तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 2010 में विवाह हुआ था और दंपति का 14 साल का बेटा है। जानकारी के मुताबिक पति-पत्नी कुछ समय से अलग-अलग रह रहे थे।

दीप्ति के भाई के गंभीर आरोप: “पति के अफेयर की वजह से बहन को सताया जाता था”

घटना के बाद दीप्ति के भाई ऋषभ ने हरप्रीत चौरसिया पर बेहद गंभीर आरोप लगाए। उनके अनुसार— उनकी बहन को पति के एक साउथ इंडियन अभिनेत्री से जुड़े संबंध के कारण लगातार मानसिक और शारीरिक यातना दी जाती थी। गर्भावस्था के दौरान भी कथित मारपीट की गई थी। कई बार विवाद बढ़ने पर दीप्ति मायके पहुंच गई थीं, लेकिन समझाइश के बाद वापस भेज दिया गया। ऋषभ का दावा है कि बहन की मौत आत्महत्या नहीं बल्कि “उकसावे और क्रूरता का परिणाम” है, और वे पुलिस से न्याय की मांग कर रहे हैं।

“स्कूल एडमिशन को लेकर भी तनाव में थी दीप्ति”

परिवार ने यह भी बताया कि हाल ही में दीप्ति ने अपने बेटे के स्कूल में दाखिले को लेकर सहायता मांगी थी, जिससे साफ संकेत मिलता है कि वह मानसिक दबाव से गुजर रही थीं। पुलिस को दीप्ति की निजी डायरी और एक नोट मिला है जिसमें उन्होंने लिखा— “न प्यार बचा है, न भरोसा।” रिश्ते में लगातार तनाव और टूटन का जिक्र भी किया गया है। नोट में उन्होंने कहा कि ऐसा रिश्ता जिसमें स्नेह और विश्वास ही न रहे, उसमें जीवन जीना असंभव है।

पुलिस की जांच जारी, परिवार चाहता है FIR

दिल्ली पुलिस ने अभी तक परिवार के आरोपों पर आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन मामले की जांच हत्या और आत्महत्या—दोनों एंगल से की जा रही है। दीप्ति के परिजन पति के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कराने पर जोर दे रहे हैं।

कमला पसंद परिवार में तनाव, पुलिस जुटी हर पहलू की पड़ताल में
पान मसाला कंपनी से जुड़े प्रतिष्ठित चौरसिया परिवार में आई यह त्रासदी अब कानूनी लड़ाई का रूप ले चुकी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, परिवार के बयान और बरामद दस्तावेज जांच में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!