Edited By Rohini Oberoi,Updated: 10 Aug, 2025 10:31 AM

राजधानी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में एक के बाद एक दो खौफनाक वारदातों से दहशत फैल गई है। यहां रक्षाबंधन से ठीक पहले एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई जबकि कुछ दिन पहले ही एक और युवक को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया था।
नेशनल डेस्क। राजधानी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में एक के बाद एक दो खौफनाक वारदातों से दहशत फैल गई है। यहां रक्षाबंधन से ठीक पहले एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई जबकि कुछ दिन पहले ही एक और युवक को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया था।
बहन से नजदीकी के चलते हुई हत्या
पुलिस के अनुसार बीती रात 28 वर्षीय कपिल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में 26 साल के शिवम यादव को गिरफ्तार कर लिया है। शुरुआती पूछताछ में शिवम ने बताया कि कपिल की उसकी बहन से नजदीकियां थीं जो उसे पसंद नहीं थीं। इसी दुश्मनी में उसने कपिल की हत्या की साजिश रची। पुलिस ने आरोपी के पास से एक देसी पिस्टल भी बरामद की है। दोनों ही पेशे से एसी मैकेनिक थे और एक-दूसरे को अच्छी तरह जानते थे।
यह भी पढ़ें: Video: आस्था के दर पर आग का तांडव, आत्मविश्वेश्वर मंदिर में पुजारी समेत 7 लोग झुलसे, मची चीख-पुकार
पीट-पीटकर युवक की हत्या, 7 आरोपी गिरफ्तार
इसी नंद नगरी इलाके में सोमवार-मंगलवार की रात को कुछ लोगों ने 21 वर्षीय आशीष की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। पुलिस को जब इस घटना की जानकारी मिली तो आशीष को उसके परिवार वाले पहले ही जीटीबी अस्पताल ले जा चुके थे। हालाँकि शुक्रवार को इलाज के दौरान आशीष की मौत हो गई।
फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच के बाद 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन सभी आरोपियों की उम्र 21 से 30 साल के बीच है।