Edited By Anu Malhotra,Updated: 13 Nov, 2025 11:53 AM

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि वे सिर्फ पर्दे पर नहीं, असल जिंदगी में भी सच्चे ‘ही-मैन’ हैं। करीब दो दिन मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करने के बाद अब वे घर वापस लौट आए...
नेशनल डेस्क: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि वे सिर्फ पर्दे पर नहीं, असल जिंदगी में भी सच्चे ‘ही-मैन’ हैं। करीब दो दिन मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करने के बाद अब वे घर वापस लौट आए हैं। उनकी सलामती के लिए देशभर के प्रशंसकों ने दुआएं मांगीं, और अब उनके स्वस्थ लौटने से हर कोई राहत की सांस ले रहा है।
हॉस्पिटल से वायरल हुआ भावुक वीडियो
इस बीच सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे अस्पताल के बेड पर बेहद कमजोर हालत में दिखाई दे रहे हैं। वीडियो देखने के बाद उनके चाहने वालों की आंखें नम हो गई हैं। बताया जा रहा है कि उस वक्त परिवार पर गहरा सदमा था — बॉबी और सनी देओल फूट-फूटकर रो पड़े, जबकि उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर लगातार प्रार्थना कर रही थीं, “बस एक बार आंखें खोल लो…”। बेटी विजयता देओल अपनी मां को संभालने की कोशिश में थीं।
बॉलीवुड के सितारे पहुंचे मिलने
जब धर्मेंद्र अस्पताल में भर्ती थे, तब उन्हें देखने के लिए पूरी फिल्म इंडस्ट्री बेचैन थी। सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान जैसे बड़े सितारे भी ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचे थे। सभी के चेहरों पर चिंता साफ झलक रही थी क्योंकि धर्मेंद्र की तबीयत उस वक्त बेहद नाजुक बताई जा रही थी।

फैंस की दुआएं रंग लाई
दुनिया भर के फैंस ने सोशल मीडिया पर #GetWellSoonDharmendra ट्रेंड करवा दिया था। सबकी यही दुआ थी कि उनका पसंदीदा हीरो फिर से मुस्कुराता हुआ नजर आए। आखिरकार, उनकी दुआएं काम आईं और अब धर्मेंद्र धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं। घर पर भी डॉक्टर्स की टीम लगातार उनकी देखभाल कर रही है।
अमिताभ बच्चन ने की मुलाकात
अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद धर्मेंद्र से मिलने सबसे पहले पहुंचे उनके पुराने दोस्त और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन। बिग बी खुद गाड़ी चलाकर उनके घर पहुंचे और हालचाल लिया। दोनों की मुलाकात का दृश्य देखने लायक था — दो दिग्गजों के चेहरे पर सुकून और भावनाओं का अद्भुत मेल नजर आया।
जिंदगी की पटकथा में फिर एक जीत
धर्मेंद्र ने अपने करियर में असंख्य फिल्मों में लड़ाइयाँ जीती हैं, लेकिन इस बार उन्होंने सबसे कठिन जंग — जिंदगी की जंग — जीत ली है। उनके लिए यह सिर्फ रिकवरी नहीं, बल्कि एक नई शुरुआत है। फैंस अब बेसब्री से उस दिन का इंतजार कर रहे हैं, जब उनका पसंदीदा स्टार फिर से कैमरे के सामने अपनी वही पुरानी मुस्कान के साथ लौटेगा।