बागेश्वर धाम हादसा: पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने निभाया वादा, मृतक श्रद्धालु के परिवार को सौंपी लाखों की सहायता राशि

Edited By Updated: 25 Jul, 2025 12:02 PM

dhirendra shastri kept his promise gave 7 68 lakh to the deceased family

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने गुरुपूर्णिमा महोत्सव के दौरान हुए हादसे में दिवंगत हुए श्रद्धालु श्यामलाल कौशल के परिवार से किया गया अपना वादा निभा दिया है। वादे के मुताबिक उस दिन की पूरी चढ़ावे की राशि, कुल 7 लाख 68 हजार...

नेशनल डेस्क : बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने गुरुपूर्णिमा महोत्सव के दौरान हुए हादसे में दिवंगत हुए श्रद्धालु श्यामलाल कौशल के परिवार से किया गया अपना वादा निभा दिया है। वादे के मुताबिक उस दिन की पूरी चढ़ावे की राशि, कुल 7 लाख 68 हजार 840 रुपये मृतक के परिजनों को सौंप दी गई है।

ये भी पढ़ें- 'नाना नहीं, चाचा नहीं...' चंदा को मामा ही क्यों कहते हैं? आखिर क्या है इसके पीछे का रहस्य

गुरुपूर्णिमा महोत्सव में हुआ था दर्दनाक हादसा

यह घटना बीते गुरुपूर्णिमा महोत्सव के दौरान घटी थी, जब बागेश्वर धाम में अचानक तेज हवा और बारिश के कारण एक टेंट गिर गया था। इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के नंदनगर चौरी गांव के निवासी श्यामलाल कौशल की दुखद मृत्यु हो गई थी। श्यामलाल कौशल अपनी बेटी और दामाद के साथ पंडित धीरेंद्र शास्त्री के जन्मोत्सव और गुरुपूर्णिमा महोत्सव में शामिल होने के लिए बागेश्वर धाम आए थे। बताया जाता है कि तेज बारिश के दौरान जब वह टेंट के नीचे खड़े थे, तभी टेंट उन पर गिर गया, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई और उनका निधन हो गया।

PunjabKesari

धीरेंद्र शास्त्री ने व्यक्त किया था गहरा शोक

इस हादसे पर बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने गहरा शोक व्यक्त किया था। उन्होंने सार्वजनिक रूप से घोषणा की थी कि मृतक के परिवार को उस दिन बागेश्वर धाम में आई पूरी चढ़ावे की राशि सहायता के रूप में दी जाएगी। शास्त्री जी ने पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा था कि यह एक अत्यंत दुखद घटना है और धाम परिवार इस मुश्किल घड़ी में उनके साथ खड़ा है।

ये भी पढ़ें- EC ने की रिटर्निंग ऑफिसर की नियुक्ती, जल्द होगा उपराष्ट्रपति चुनाव की तारीख का ऐलान

वादे के मुताबिक परिजनों को सौंपी गई राशि

अपने वादे के अनुसार 7 लाख 68 हजार 840 रुपये की यह चढ़ोत्तरी राशि मृतक श्यामलाल कौशल की पत्नी निर्मलादेवी और उनके परिवार को सौंपी गई है। यह राशि श्यामलाल कौशल के पैतृक गांव बस्ती जिले के नंदनगर चौरी में, ग्रामीणों और स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में दी गई। इस मौके पर परिवार के सदस्यों की आँखें नम थीं, लेकिन उन्हें इस सहायता से कुछ संबल मिला है. बागेश्वर धाम प्रबंधन ने बताया कि यह कदम परिवार को हुई क्षति की भरपाई तो नहीं कर सकता, लेकिन यह उनकी मुश्किलों को कुछ हद तक कम करने में सहायक होगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!