अमेरिका ने भारत को दी थी चीन से जुड़ी खुफिया जानकारी? जानिए क्या बोला व्हाइट हाउस

Edited By Seema Sharma,Updated: 21 Mar, 2023 10:23 AM

did america give intelligence related to china to india

व्हाइट हाउस (White House) ने सोमवार को उस खबर की पुष्टि करने से इनकार कर दिया जिसमें दावा किया कि अमेरिका ने पिछले साल भारतीय सेना को महत्वपूर्ण खुफिया जानकारी मुहैया कराई थी जिससे उसे चीनी घुसपैठ (chinese intrusion) से सफलतापूर्वक निपटने में मदद...

नेशनल डेस्क: व्हाइट हाउस (White House) ने सोमवार को उस खबर की पुष्टि करने से इनकार कर दिया जिसमें दावा किया कि अमेरिका ने पिछले साल भारतीय सेना को महत्वपूर्ण खुफिया जानकारी मुहैया कराई थी जिससे उसे चीनी घुसपैठ (chinese intrusion) से सफलतापूर्वक निपटने में मदद मिली। व्हाइट हाउस में रणनीतिक संचार के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (National Security Council) के समन्वयक जॉन किर्बी ने खबर के बारे में पूछे जाने पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘नहीं, मैं इसकी पुष्टि नहीं कर सकता।''

 

‘यूएस न्यूज' ने एक विशेष खबर में दावा किया था कि भारत, अमेरिकी सेना के अभूतपूर्व खुफिया सूचना साझा करने के कारण पिछले साल के अंत में हिमालय के ऊंचाई वाले सीमा क्षेत्र में चीन की सैन्य घुसपैठ का जवाब दे पाया। खबर के अनुसार, ‘‘अरुणाचल प्रदेश क्षेत्र में अमेरिकी खुफिया समीक्षा (जिसे जारी नहीं किया गया) की रिपोर्ट की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया कि अमेरिकी सरकार ने पहली बार अपने भारतीय समकक्षों को चीन की स्थिति और सुरक्षा बल की ताकत के बारे में वास्तविक समय का विवरण प्रदान किया।''

 

रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘सूचना में कार्रवाई योग्य उपग्रह की तस्वीरें शामिल थीं और इसमें अधिक विस्तृत जानकारी दी गई थी। अमेरिकी सेना ने इससे पहले कभी इतनी तेजी से ऐसी जानकारी भारतीय सेना के साथ साझा नहीं की थी।'' खबर में एक सूत्र के हवाले से कहा गया कि वे इंतजार कर रहे थे। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि अमेरिका ने भारत को इसकी तैयारी के लिए सब कुछ दिया था। यह दर्शाता है कि दोनों सेनाएं अब कितनी सफलता से सहयोग कर रही हैं और खुफिया जानकारी साझा कर रही हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!