Edited By Mansa Devi,Updated: 30 Jul, 2025 05:59 PM

देश में कुत्तों के काटने की बढ़ती घटनाओं ने आम जनता में चिंता पैदा कर दी है, जिस पर सुप्रीम कोर्ट भी अपनी चिंता ज़ाहिर कर चुका है। इसी कड़ी में, दिल्ली के नज़दीक गुरुग्राम से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ मॉर्निंग वॉक पर निकली एक...
नेशनल डेस्क: देश में कुत्तों के काटने की बढ़ती घटनाओं ने आम जनता में चिंता पैदा कर दी है, जिस पर सुप्रीम कोर्ट भी अपनी चिंता ज़ाहिर कर चुका है। इसी कड़ी में, दिल्ली के नज़दीक गुरुग्राम से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ मॉर्निंग वॉक पर निकली एक महिला पर एक पालतू कुत्ते ने जानलेवा हमला कर दिया। महिला किसी तरह अपनी जान बचाने में कामयाब रही, लेकिन बुरी तरह ज़ख़्मी हो गई।
रविवार सुबह लगभग 7 बजे की घटना, CCTV में कैद
यह घटना गुरुग्राम के पॉश डीएलएफ गोल्फ कोर्स रोड इलाके की है। रविवार सुबह लगभग 7 बजे हुई इस वारदात का पूरा वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि महिला मॉर्निंग वॉक करते हुए जा रही थी। इसी बीच, एक कुत्ता अचानक उस पर हमला कर देता है और महिला का हाथ अपने जबड़े में बुरी तरह जकड़ लेता है। महिला ने बचाव की पूरी कोशिश की, लेकिन कुत्ते ने उसके हाथ को बुरी तरह घायल कर दिया। आसपास मौजूद अन्य मॉर्निंग वॉकर्स ने किसी तरह बीच-बचाव कर महिला को कुत्ते के चंगुल से बचाया।
देश के अलग-अलग हिस्सों से आ रही ऐसी घटनाएं
कुत्तों के हमले की यह कोई इकलौती घटना नहीं है। हाल ही में ऐसी कई वारदातें सामने आई हैं:
ग्रेटर नोएडा वेस्ट: पिछले गुरुवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के पंचशील ग्रीन्स-1 सोसायटी में भी एक पालतू कुत्ते ने एक व्यक्ति पर हमला किया था, जिससे उसके पैर में खरोंच आई थी।
कर्नाटक (कोडिगेहल्ली): रविवार को कर्नाटक के कोडिगेहल्ली में एक और गंभीर घटना हुई। यहाँ तड़के आधी रात के आसपास 70 वर्षीय सीथप्पा नामक व्यक्ति अपने घर के बाहर टहल रहे थे, तभी आठ से ज़्यादा आवारा कुत्तों के एक झुंड ने उन पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई।