Edited By Rohini Oberoi,Updated: 04 Dec, 2025 04:31 PM

उत्तर प्रदेश के अमेठी ज़िले के जामो थाना क्षेत्र के कस्बा से एक सनसनीखेज वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो में एक महिला कमर पर गमछा बांधकर एक मौलवी (Maulvi) को कोड़े (Whip) से पीटती और गाली देती दिख रही है। मौलवी बिस्तर पर...
नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के अमेठी ज़िले के जामो थाना क्षेत्र के कस्बा से एक सनसनीखेज वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो में एक महिला कमर पर गमछा बांधकर एक मौलवी (Maulvi) को कोड़े (Whip) से पीटती और गाली देती दिख रही है। मौलवी बिस्तर पर रोता-गिड़गिड़ाता नज़र आ रहा है।
महिला ने लगाए गंभीर आरोप
करीब दो मिनट के इस वायरल वीडियो में महिला न सिर्फ गालियों के साथ 12 कोड़े मारते दिख रही है बल्कि उसने मौलवी पर बेहद गंभीर आरोप भी लगाए हैं। महिला कोड़े मारते समय कह रही है कि मौलवी ने अपनी पत्नी को मार डाला, 15 वर्षीय बच्ची के मुंह में कपड़ा ठूंस कर मार डाला और रेप किया। वह यह भी कहती सुनाई दे रही है कि तेरी कुंडली मेरे पास है और अब वह उसके पास नशीली दवा (Narcotic Drug) लेकर आया है।
पुलिस ने लिया संज्ञान, जांच शुरू
वीडियो में दिख रही हिंसा और आरोपों की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत संज्ञान (Taken Cognizance) लिया है। जामो थाना प्रभारी विनोद सिंह ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आया है और पुलिस ने तुरंत जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस टीम वीडियो में दिख रही महिला और पुरुष की तलाश कर रही है ताकि उनसे पूछताछ की जा सके और घटना के पीछे के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके।
थाना प्रभारी ने यह भी पुष्टि की है कि मौके पर शांति-व्यवस्था कायम है। स्थानीय लोगों के मुताबिक उक्त महिला के पहले भी इस तरह के कई वीडियो सामने आ चुके हैं और वह अक्सर लोगों से मार-पिटाई करती है। पुलिस अब इन आरोपों और महिला के व्यवहार दोनों की जांच कर रही है।