मुंबईः भारी बारिश के चलते BKC में कंस्ट्रक्शन साइट ढही, खतरे की स्थिति बनी

Edited By Updated: 22 Aug, 2025 01:44 AM

due to heavy rains pavement collapsed in bkc pipeline burst

मुंबई में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते बीकेसी (बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स) इलाके में बड़ा हादसा हो गया। बीपीसीएल (भारत पेट्रोलियम) के पास एक फुटपाथ अचानक धंस गया, जिससे नीचे से गुजर रही पानी की पाइपलाइन फट गई।

नेशनल डेस्कः मुंबई में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते बीकेसी (बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स) इलाके में बड़ा हादसा हो गया। बीपीसीएल (भारत पेट्रोलियम) के पास एक फुटपाथ अचानक धंस गया, जिससे नीचे से गुजर रही पानी की पाइपलाइन फट गई।


 क्या हुआ हादसे में?

भारी बारिश की वजह से ज़मीन कमजोर हो गई थी। बीपीसीएल के नजदीक फुटपाथ का हिस्सा अचानक धंस गया। इसके नीचे से गुजर रही पाइपलाइन तेज़ दबाव के चलते फट गई, जिससे इलाके में पानी भर गया। हादसे के तुरंत बाद आसपास के इलाकों में लोगों ने बदबू और रिसाव की शिकायतें दर्ज कराईं। 

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा महाराष्ट्र के मौसम का हाल?
पिछले चार दिनों से महाराष्ट्र में जमकर हो रही बारिश के बाद अब मौसम विभाग ने राहत की खबर दी है। बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का पट्टा उत्तर की ओर सरक गया है और अरब सागर पर बने चक्रवाती हवामान का रुख गुजरात की ओर मुड़ रहा है। इसके चलते महाराष्ट्र में अगले कुछ दिनों में बारिश का जोर कम होने की संभावना है। जबकि गुजरात में तेज बारिश जारी रहेगी।  

पिछले चार दिनों में हुई भारी बारिश से मुंबई, पुणे, मराठवाड़ा और विदर्भ में हाहाकार मच गया। राज्यभर में अब तक 24 लोगों की मौत हुई है, जबकि सैकड़ों पशुओं की जान गई है। कई जगहों पर मकान गिरे और फसलों को भारी नुकसान हुआ है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!