Edited By Mansa Devi,Updated: 05 Dec, 2025 03:53 PM

देशभर में इस साल मानसून बेहद सक्रिय रहा और कई राज्यों में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई। जहाँ कुछ इलाकों में नदियाँ–तालाब उफान पर आ गए, वहीं लोगों को चिलचिलाती गर्मी से बड़ी राहत मिली। अब जबकि कई राज्यों में ठंड दस्तक दे चुकी है, मौसम एक बार फिर करवट लेता...
नेशनल डेस्क: देशभर में इस साल मानसून बेहद सक्रिय रहा और कई राज्यों में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई। जहाँ कुछ इलाकों में नदियाँ–तालाब उफान पर आ गए, वहीं लोगों को चिलचिलाती गर्मी से बड़ी राहत मिली। अब जबकि कई राज्यों में ठंड दस्तक दे चुकी है, मौसम एक बार फिर करवट लेता दिखाई दे रहा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि आने वाले 48 घंटे देश के कई हिस्सों में तेज बारिश और खराब मौसम की संभावना है।
केरल में फिर तेज बरसात की तैयारी
सबसे पहले मानसून का स्वागत करने वाला राज्य केरल अभी भी लगातार बारिश का सामना कर रहा है। IMD के अनुसार, अगले दो दिनों में राज्य के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। साथ ही तेज हवाओं के झोंके और गर्जना–चमक के साथ मौसम बिगड़ने की आशंका है।
आंध्र प्रदेश में भी बादल बरसने को तैयार
आंध्र प्रदेश में मानसून में खूब पानी बरसा था और अब फिर से बारिश लौट सकती है। मौसम विभाग का अनुमान है कि तटीय इलाकों में अगले 48 घंटे तेज बारिश के साथ आंधी और बिजली गिरने की घटनाएँ देखने को मिल सकती हैं।
इन राज्यों में भारी बारिश का नया अलर्ट
IMD ने बताया कि दक्षिण भारत और द्वीपीय क्षेत्रों में बारिश का दौर और तेज हो सकता है। अगले 48 घंटे जिन राज्यों में भारी बारिश की संभावना है, वे हैं—
तमिलनाडु
तेलंगाना के कुछ हिस्से
कर्नाटक के दक्षिणी आंतरिक क्षेत्र
लक्षद्वीप
पुडुचेरी
कराईकल
माहे
यनम
रायलसीमा
राजस्थान और दिल्ली में ठंड बढ़ने के संकेत
दिल्ली और राजस्थान में पिछले दिनों अच्छी बारिश हुई थी, लेकिन अब यहाँ तापमान लगातार नीचे जा रहा है। मौसम विभाग ने बताया कि अगले दो दिनों में सुबह और रात के तापमान में 2–3 डिग्री की और गिरावट हो सकती है। हालांकि दिन के समय धूप रहने के कारण हल्की राहत महसूस होगी, लेकिन रातें और ठंडी बन सकती हैं।