Edited By Mehak,Updated: 09 Jul, 2025 04:16 PM

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को आज़मगढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने वृक्षारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया और एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बलरामपुर में चल रहे धर्मांतरण रैकेट और उसके मास्टरमाइंड जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा पर सख्त...
नेशनल डेस्क : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को आज़मगढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने वृक्षारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया और एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बलरामपुर में चल रहे धर्मांतरण रैकेट और उसके मास्टरमाइंड जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा पर सख्त टिप्पणी की।
छांगुर बाबा पर सख्त कार्रवाई का ऐलान
सीएम योगी ने कहा, 'अभी आपने देखा होगा कि कैसे बलरामपुर में समाज विरोधी और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में लिप्त कुछ तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। एक ऐसे जल्लाद को गिरफ्तार किया गया है जो हमारी हिंदू बहन-बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ कर रहा था और उनका सौदा करता था। हम ऐसे लोगों को बख्शने वाले नहीं हैं। समाज की एकता को टूटने नहीं देंगे और कानून के दायरे में रहकर इन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलवाएंगे। साथ ही, हम धरती माता की रक्षा भी करेंगे।'
धरती माता की रक्षा का संकल्प
वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार न केवल कानून-व्यवस्था को मजबूत कर रही है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण को भी प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने कहा 'धरती मां के स्वास्थ्य की रक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी है। वृक्षारोपण अभियान इसी सोच का हिस्सा है। हम मां की स्मृतियों को भी जीवंत बनाएंगे।'
छांगुर बाबा पर कार्रवाई जारी
गौरतलब है कि धर्मांतरण रैकेट चलाने वाला जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा पुलिस की गिरफ्त में है। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। बलरामपुर में स्थित उसकी आलीशान अवैध कोठी पर बुलडोजर चलाया गया है। अब ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) भी उस पर शिकंजा कसने की तैयारी में है।
विकास और पर्यावरण की दिशा में योगी सरकार की उपलब्धियां
सीएम योगी ने अपने भाषण में पूर्ववर्ती सरकारों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पहले यूपी में वन माफिया और खनन माफिया का बोलबाला था। 'हमने 8 साल पहले जो वृक्षारोपण का अभियान शुरू किया था, वो अब 204 करोड़ पेड़ों तक पहुंच चुका है। यह हमारी सरकार की पर्यावरण के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है।'
आजमगढ़ की छवि बदली है
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों ने आजमगढ़ की पहचान को संकट में डाल दिया था, लेकिन अब स्थिति बदल गई है। 'आज जब आजमगढ़ का नौजवान कहीं जाता है तो लोग सम्मान की नजरों से देखते हैं। यह बदलाव कानून व्यवस्था, विकास और सकारात्मक सोच का परिणाम है।'