Edited By Parveen Kumar,Updated: 20 Dec, 2025 12:06 AM

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में हार्दिक पंड्या ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐसी तूफानी बल्लेबाजी की, जिसने मैच का पूरा रुख बदल दिया। शुक्रवार, 19 दिसंबर को खेले गए इस मुकाबले में हार्दिक ने महज 16 गेंदों में अपना...
नेशनल डेस्क: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में हार्दिक पंड्या ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐसी तूफानी बल्लेबाजी की, जिसने मैच का पूरा रुख बदल दिया। शुक्रवार, 19 दिसंबर को खेले गए इस मुकाबले में हार्दिक ने महज 16 गेंदों में अपना 7वां टी20 इंटरनेशनल अर्धशतक पूरा कर इतिहास रच दिया।
जब हार्दिक पंड्या नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने उतरे, तब टीम इंडिया अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन और कप्तान सूर्यकुमार यादव के विकेट गंवा चुकी थी। भारत को तेजी से रन बनाने की सख्त जरूरत थी और हार्दिक ने आते ही आक्रामक अंदाज अपनाया। अपनी पारी की पहली ही गेंद पर उन्होंने जोरदार छक्का जड़ा, जो सीधे कैमरामैन को जाकर लगा और स्टेडियम में रोमांच भर गया।
इसके बाद हार्दिक ने साउथ अफ्रीका के स्पिनर जॉर्ज लिंडे को खास निशाने पर लिया। एक ही ओवर में उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाकर 27 रन बटोर लिए। यहीं से साफ हो गया कि हार्दिक का इरादा सिर्फ रन बनाने का नहीं, बल्कि मैच को पूरी तरह पलटने का है। वह लगातार गेंद को बाउंड्री के बाहर भेजते नजर आए।
अर्धशतक के बाद वायरल हुआ जश्न
कॉर्बिन बॉश के ओवर में 2 छक्के और 1 चौका लगाकर हार्दिक पंड्या ने अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद उनका सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर छा गया। बल्ला उठाकर जश्न मनाते हुए हार्दिक ने स्टैंड्स में मौजूद अपनी गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा को फ्लाइंग किस दी। माहिका उनकी इस विस्फोटक पारी से बेहद खुश नजर आईं। दोनों के रिश्ते की चर्चा इस साल की शुरुआत से ही सुर्खियों में है।
हार्दिक की यह फिफ्टी टी20 इंटरनेशनल में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा दूसरी सबसे तेज फिफ्टी रही। इससे पहले यह रिकॉर्ड अभिषेक शर्मा के नाम था। आखिरकार हार्दिक पंड्या 25 गेंदों में 63 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन उनकी इस पारी ने भारत को 231 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया।
रिकॉर्ड्स की कतार में शामिल हुए हार्दिक
इस शानदार पारी के साथ हार्दिक पंड्या टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2000 से ज्यादा रन और 100 से अधिक विकेट लेने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों की सूची में भी शामिल हो गए।
टी20 इंटरनेशनल में 2000+ रन और 100 विकेट लेने वाले खिलाड़ी:
- मोहम्मद नबी (अफगानिस्तान): 2417 रन, 104 विकेट
- शाकिब अल हसन (बांग्लादेश): 2551 रन, 149 विकेट
- सिकंदर रजा (जिम्बाब्वे): 2883 रन, 102 विकेट
- वीरनदीप सिंह (मलेशिया): 3180 रन, 109 विकेट
- हार्दिक पंड्या (भारत): 2002 रन, 101 विकेट