Exit Polls: बिहार में अमेरिका जैसा खेल, एनडीए और महागठबंधन में कांटे की टक्कर

Edited By Yaspal,Updated: 08 Nov, 2020 12:00 AM

exit polls us like game in bihar nda and grand alliance contest

बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे एवं अंतिम चरण की 78 सीटों के साथ ही बिहार में विधासभा चुनाव खत्म हो गए हैं। बिहार में भी अमेरिका जैसा हाल होने वाला है। एग्जिट पोल के मुताबिक, बिहार में महागठबंधन और एनडीए के बीच जबरदस्त कांटे की टक्कर देखने को मिल रही...

नेशनल डेस्कः बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे एवं अंतिम चरण की 78 सीटों के साथ ही बिहार में विधासभा चुनाव खत्म हो गए हैं। बिहार में भी अमेरिका जैसा हाल होने वाला है। एग्जिट पोल के मुताबिक, बिहार में महागठबंधन और एनडीए के बीच जबरदस्त कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में भी यही हाल है, अमेरिका में भी जो बाइडेन डोनाल्ड ट्रंप को टक्कर दे रहे हैं। 

विभिन्न टीवी एग्जिट पोल के अनुसार, बिहार में एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर है। इंडिया टूडे माइ-एक्सिस में एनडीए को 69-91, महागठबंधन को 139-161, एलजेपी को 03-05 और अन्य शून्य सीटें मिल सकती हैं। एबीपी सी-वोटर के एग्जिट पोल में एनडीए को 104-128 के बीच सीट मिलने का अनुमान है, वहीं महागठबंधन को 108-131, एलजेपी को 1-3 सीटें, अन्य को 4-8 सीटें मिल सकती हैं।

इसके अलावा टाइम्स नाउ सी-वोटर के मुताबिक, एनडीए को 116, महागठबंधन 120, एलजेपी 01, अन्य को 06 सीटें मिल सकती है। रिपब्लिक-जन की बात में एनडीए को 91-117, महागठबंधन को 131-118, एलजेपी को 8-5 और अन्य को 6-3 सीटें मिल सकती हैं। इंडिया टीवी ने भी एनडीए को 116, महागठबंधन को 120, एलजेपी 01 और अन्य को 06 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है। एनडीटी ने एनडीए को 110, महागठबंधन 124, एलजेपी को 04 और अन्य को 05 सीटें मिलने का अनुमान जताया है।
PunjabKesari
बता दें कि बिहार चुनाव में प्रचार के दौरान आरजेडी और महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव ने सत्ता में आने के बाद पहली कैबिनेट में ही 10 लाख सरकारी नौकरी देने का वादा किया। इसके जवाब में एनडीए की ओर से युवाओं को 19 लाख रोजगा और बिहार में ही उद्योग-धंधे लगाने की बात कही। नीतीश कुमार ने पूर्णिया में अपनी अंतिम रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यह उनका आखिरी चुनाव है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने भाषणों मेंं 'आत्मनिर्भर बिहार' का नारा देते हुए कहा था कि अगर बिहार की जनता फिर से एनडीए को चुनती है तो केंद्र सरकार की मदद से बिहार तेजी से विकास के रास्ते पर आगे बढ़ेगा। उन्होंने नीतीश सरकार में किए गए कामों को गिनाते हुए एक बार फिर एनडीए को जिताने की अपील की।

अंतिम चरण के चुनाव से पहले पीएम मोदी ने बिहार की जनता के नाम एक चिट्ठी लिखी, जिसमें उन्होंने लिखा कि बिहार में मुझे नीतीश कुमार की जरूरत है। बिहार को आत्मनिर्भर बनाने के लिए, बिहार में विकास के लिए एनडीए सरकार प्रतिबद्ध है। गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 55.68%, दूसरे चरण में 55.70% वोट पड़े, जबकि अंतिम चरण में 55.34 फीसदी वोटिंग हुई।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!