पत्नी ने पति की हत्या के लिए दिए 2 लाख रुपये की सुपारी, लाइव लोकेशन भेजकर करवा दिया कत्ल

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 24 Jun, 2025 04:44 PM

wife gave a contract of rs 2 lakh to a person to kill her husband

आंध्र प्रदेश के नांदयाल जिले से एक ऐसी दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। शादी के महज एक महीने बाद ही एक महिला ने अपने पति की हत्या करवाने की साजिश रची। इस हत्या के पीछे उसकी अपनी पत्नी और उसका प्रेमी था। प्रेमी ने...

नेशनल डेस्क: आंध्र प्रदेश के नांदयाल जिले से एक ऐसी दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। शादी के महज एक महीने बाद ही एक महिला ने अपने पति की हत्या करवाने की साजिश रची। इस हत्या के पीछे उसकी अपनी पत्नी और उसका प्रेमी था। प्रेमी ने हत्या के लिए 2 लाख रुपये खर्च कर भाड़े के हत्यारों को लगाया। पुलिस ने महिला और तीन हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि प्रेमी अभी फरार है और उसकी तलाश जारी है।

कैसे शुरू हुई साजिश?

कहानी शुरू होती है तेजेश्वर और ईश्वर्या की शादी से। फरवरी के महीने में दोनों की शादी हुई थी। तेजेश्वर तेलंगाना के गडवाल शहर के रहने वाले थे और उनका काम जमीन का सर्वे करना और डांस टीचिंग करना था। ईश्वर्या कल्लूर की रहने वाली थी, लेकिन शादी के बाद पता चला कि वह तेजेश्वर को पसंद नहीं करती थी और किसी और से प्यार करती थी। शादी के तुरंत बाद ही ईश्वर्या घर से गायब हो गई थी, जिससे दोनों परिवार परेशान थे। तीन दिनों बाद ईश्वर्या वापस आई और उसने शादी के लिए पैसे की समस्या बताकर परिवार को समझाया।

पति से बढ़ते विवाद और हत्या की योजना

शादी के बाद कुछ ही दिनों में तेजेश्वर और ईश्वर्या के बीच मतभेद होने लगे। तेजेश्वर ने देखा कि उसकी पत्नी फोन पर लगातार किसी से बात करती रहती है। 17 जून को तेजेश्वर गडवाल गया और वापस नहीं लौटा। अगले दिन उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि तेजेश्वर को कुछ लोगों ने कार में बैठाया था। जांच के दौरान पता चला कि ईश्वर्या का प्रेमी थिरुमाला राव ने तीन हत्यारों को 2 लाख रुपये देकर तेजेश्वर की हत्या करवाई थी।

हत्या कैसे हुई और शव कहां मिला?

17 जून को हत्यारों ने तेजेश्वर को गडवाल से उठाया और कार में ही उसका गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को दफनाने की बजाय नहर में फेंक दिया गया। पुलिस को 21 जून को नंदयाल जिले की पन्यम पुलिस थाने की सीमा में स्थित एचएनएसएस नहर में तेजेश्वर की सड़ी-गली लाश मिली। परिवार ने शव की पहचान की और पुलिस ने तीन हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने हत्या के बाद शव को थिरुमाला राव को दिखाया था, जिसने उन्हें 2 लाख रुपये दिए।

पुलिस की कार्रवाई और फरार प्रेमी की तलाश

पुलिस ने तेजेश्वर की मौत के मामले में पत्नी ईश्वर्या और तीन हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, इस मामले में मुख्य आरोपी थिरुमाला राव अभी फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है। पुलिस ने मामले की पूरी जांच शुरू कर दी है और परिवार को आश्वासन दिया है कि सच्चाई को सामने लाया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!