Video शूट करते-करते बन गई लड़की रेल, कैमरा में दिखा दिल दहला देने वाला सीन, रिकॉर्ड हुआ डरावना पल

Edited By Updated: 20 Nov, 2025 12:58 PM

filmy seen involving a girl who went out to make a reel was caught on camera

सोशल मीडिया पर परफेक्ट रील बनाने की चाहत में लोग क्या कुछ नहीं करते। घंटों की मेहनत सिर्फ कुछ सेकंड के वीडियो के लिए लेकिन कभी-कभी किस्मत कुछ और ही कहानी लिख देती है। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसने नेटिज़न्स को हंसने पर...

नेशनल डेस्क। सोशल मीडिया पर परफेक्ट रील बनाने की चाहत में लोग क्या कुछ नहीं करते। घंटों की मेहनत सिर्फ कुछ सेकंड के वीडियो के लिए लेकिन कभी-कभी किस्मत कुछ और ही कहानी लिख देती है। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसने नेटिज़न्स को हंसने पर मजबूर कर दिया है। वीडियो में एक लड़की अपनी ड्रीम स्लो-मोशन रील शूट करने निकलती है लेकिन घटना इतनी हास्यास्पद हो जाती है कि वह किसी मज़ेदार फिल्म का सीन लगने लगता है।

परफेक्ट शॉट की तैयारी

वीडियो की शुरुआत सामान्य तरीके से होती है। लड़की सावधानी से अपना कैमरा जमीन पर सेट करती है और अपने बैग साइड में रखती है।
उसके चेहरे पर हल्की मुस्कान है और वह स्लो मोशन एंट्री की तैयारी में पीछे की ओर मुड़कर फ्रेम से बाहर चली जाती है। आसपास का माहौल बेहद खूबसूरत है। नीला आसमान, हरी-भरी घास और पीछे आराम से घूमते हुए परिवार के लोग। सब कुछ एक शानदार रील के लिए परफेक्ट लगता है।

 

यह भी पढ़ें: Gym में कसरत कर रही थी लड़की, तभी अचानक से गर्दन पर गिर गया बारबेल, तड़पती हुई युवती का दर्दनाक Video कैमरे में कैद

 

एंट्री के दौरान हुआ डबल फॉल्ट हादसा

जैसे ही लड़की बड़े सुकून से वापसी का अंदाज़ बनाते हुए कैमरे के फ्रेम में एंट्री करती है तभी किस्मत अपना खेल शुरू कर देती है।

पहला हादसा: लड़की के ठीक पीछे चल रही एक छोटी बच्ची अचानक फिसल जाती है और धीरे से पीछे की ओर गिरकर जमीन पर बैठ जाती है। बच्ची तुरंत रोना शुरू कर देती है।

दूसरा हादसा: लड़की अभी बच्ची के गिरने को देखने के लिए पलट ही रही होती है कि तभी वह खुद भी किसी चीज़ में फंसकर ज़ोर से गिर पड़ती है।

 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Hafsah (@vibesshain)

 

रील का सपना टूटा, माहौल में मची अफरा-तफरी

देखते ही देखते पूरा माहौल बदल जाता है। जहां कुछ सेकंड पहले स्लो मोशन एंट्री की तैयारी थी वहां अब अफरा-तफरी मच जाती है। परिवार के लोग दौड़कर आते हैं। कोई बच्ची को उठाता है तो कोई नीचे गिरी लड़की को संभालता है। यह सब इतना अचानक और मज़ेदार तरीके से होता है कि वीडियो देखने वाले अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। बच्ची को चोट मामूली लगती है लेकिन डर के मारे वह जोर से रोती है। लड़की के चेहरे पर निराशा साफ दिखती है जिसे देखकर लगता है कि उसे समझ आ गया है कि अब रील बनाने का मूड वापस नहीं आने वाला।

सोशल मीडिया पर मजेदार रिएक्शन

यह मजेदार फुटेज vibesshain नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है और देखते ही देखते लाखों लोगों तक पहुंच चुका है। कमेंट्स की बाढ़ आ गई है:

एक यूजर ने मज़ाक में लिखा, "हमला अचानक हुआ था भाई।"

दूसरे यूजर ने मजे लेते हुए टिप्पणी की, "बेचारी रील बनाने निकली थी और खुद ही गड़बड़ में फंस गई।"

एक और यूजर ने हंसते हुए कहा, "बच्ची रो रही है और बहन को रील की चिंता थी।"

यह वीडियो साबित करता है कि कभी-कभी परफेक्ट रील से ज़्यादा दिलचस्प वह कहानी बन जाती है जो रील बनाने की कोशिश के दौरान घटती है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!