Rajasthan: दर्दनाक हादसा! चलती बस से गिरी 5 साल की मासूम, कैंपर के नीचे कुचले जाने से हुई मासूम की मौत

Edited By Updated: 18 Aug, 2025 11:27 AM

five year old dies after falling from moving bus hit by camper

राजस्थान के बीकानेर जिले में एक बेहद दुखद सड़क हादसा हुआ है। खाजूवाला इलाके में एक चलती बस से गिरने के बाद एक 5 साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई। यह घटना बस में भारी भीड़ और लापरवाही से हुई, जिसने यात्री सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

नेशनल डेस्क: राजस्थान के बीकानेर जिले में एक बेहद दुखद सड़क हादसा हुआ है। खाजूवाला इलाके में एक चलती बस से गिरने के बाद एक 5 साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई। यह घटना बस में भारी भीड़ और लापरवाही से हुई, जिसने यात्री सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

बस में भीड़ के कारण नहीं मिली सीट

यह दर्दनाक हादसा खाजूवाला से दंतौर जा रही एक सवारी बस में हुआ। बच्ची अपनी मां के साथ बस से सफर कर रही थी। बस में बहुत ज्यादा भीड़ होने के कारण महिला को बैठने की जगह नहीं मिली और वह अपनी बच्ची के साथ बस के गेट के पास खड़ी थी। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बस अचानक अनियंत्रित हो गई, जिससे एक तेज झटका लगा। इसी झटके से बच्ची का हाथ अपनी मां से छूट गया और वह चलती बस से नीचे गिर गई।

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025: India-Pakistan के मैच के लिए लगी विज्ञापनों की होड़, 10 सेकंड का स्लॉट 16 लाख में हुआ सेल

 

पीछे से आ रही गाड़ी ने कुचला

दुर्भाग्य से बच्ची के गिरते ही पीछे से आ रही एक कैंपर गाड़ी ने उसे कुचल दिया। बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। अगर बस में इतनी भीड़ न होती और महिला को बैठने के लिए सीट मिल जाती, तो शायद यह दर्दनाक हादसा टाला जा सकता था।

पुलिस कर रही है मामले की जांच

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया है। पुलिस ने बस चालक और घटना के चश्मदीदों से पूछताछ शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद से क्षेत्र के लोगों ने ग्रामीण इलाकों में चलने वाली बसों में ओवरलोडिंग और लापरवाही से ड्राइविंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!