Breaking




गुड न्यूज! फिर बढ़ गई फ्री में आधार कार्ड अपडेट करवाने की तारीख, चूक गए तो लगेंगे पैसे

Edited By Radhika,Updated: 14 Jun, 2025 12:22 PM

good news the date for updating aadhaar card for free has been extended again

फ्री में आधार कार्ड अपडेट करने की समय-सीमा एक बार फिर बढ़ा दी गई है। अब आपके पास बिना किसी शुल्क के अपने आधार कार्ड में जरूरी बदलाव कराने के लिए पूरे एक साल का मौका है। इसके बाद आपको यह काम करवाने के लिए पैसे चुकाने पड़ सकते हैं। यह महत्वपूर्ण...

नेशनल डेस्क: फ्री में आधार कार्ड अपडेट करने की समय-सीमा एक बार फिर बढ़ा दी गई है। अब आपके पास बिना किसी शुल्क के अपने आधार कार्ड में जरूरी बदलाव कराने के लिए पूरे एक साल का मौका है। इसके बाद आपको यह काम करवाने के लिए पैसे चुकाने पड़ सकते हैं। यह महत्वपूर्ण जानकारी UIDAI ने साझा की है।

लाखों आधार धारकों को मिली सुविधा-

UIDAI ने घोषणा की है कि लाखों आधार धारकों की सुविधा के लिए इस सेवा को आगे बढ़ाया जा रहा है। संस्था ने बताया कि अब आधार धारक 14 जून 2026 तक अपने दस्तावेजों के माध्यम से आधार को मुफ्त में अपडेट करवा सकते हैं। पहले यह तारीख 14 जून 2025 यानी आज तक थी। UIDAI लगातार लोगों को अपने आधार कार्ड में दस्तावेजों को अपडेट करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है, ताकि जानकारी सटीक बनी रहे।

PunjabKesari

फ्री में आधार कैसे करें अपडेट?

मुफ्त में आधार अपडेट कराने के लिए अब सिर्फ एक ही तरीका बचा है। UIDAI ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर इस बारे में जानकारी दी है। बताया गया है कि फ्री में आधार अपडेट की सुविधा केवल myAadhaar पोर्टल पर उपलब्ध है। इसका मतलब है कि आप ऑनलाइन पोर्टल के जरिए अपना नाम, पता, जन्मतिथि को अपडेट करा सकेंगे।

CSC सेंटर से भी होगा अपडेट, पर शुल्क लगेगा

आधार कार्ड को अपडेट कराने के लिए आपको Address Proof और Identity Proof से जुड़े दस्तावेज अपलोड करने होंगे। UIDAI ने यह साफ कर दिया है कि अगले एक साल तक ऑनलाइन आधार अपडेट मुफ्त रहेगा, लेकिन ऑनलाइन अपडेट में सीमित सुविधाएं ही मिलेंगी। अगर किसी आधार धारक को अपना बायोमेट्रिक अपडेट कराना है, तो उसे अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाना होगा और इसके लिए निर्धारित शुल्क चुकाना होगा। बायोमेट्रिक अपडेट ऑनलाइन नहीं किया जा सकता है।

PunjabKesari

किसी भी सवाल के लिए संपर्क करें

यदि आपके मन में कोई सवाल है, तो आप UIDAI के टोल-फ्री नंबर 1947 पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आप help@uidai.gov.in पर ईमेल भेजकर भी सहायता पा सकते हैं।

10 साल में आधार अपडेट कराना है जरूरी

कुछ समय पहले सरकार ने यह घोषणा की थी कि यदि आपका आधार कार्ड 10 साल पुराना हो गया है, तो उसे अपडेट कराना चाहिए। इसी के बाद सरकार ने आधार को अपडेट करने के लिए यह मुफ्त सेवा शुरू की थी। नियम के अनुसार व्यक्तियों को अपने आधार को हर 10 साल में अपडेट कराना चाहिए। बच्चों के आधार कार्ड, जिन्हें बाल आधार कहा जाता है, को 5 साल से 15 साल की उम्र के बीच अपडेट कराना अनिवार्य है।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!