कांवड़ यात्रा से पहले ढाबों की चेकिंग पर विवाद: ढाबा मालिक ने पूछा सवाल- ‘पैंट उतरवाकर चैंकिंग का हक किसे है?’

Edited By Updated: 04 Jul, 2025 01:57 PM

controversy over checking of dhabas before kanwar yatra

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में कांवड़ यात्रा से पहले हरिद्वार जाने वाले मार्ग पर ढाबों की चेकिंग को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। आरोप है कि एक ढाबे पर मुस्लिम कर्मचारी की पहचान के लिए उसकी पैंट उतरवाई गई, जिससे धार्मिक तनाव का माहौल बन गया है।...

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में कांवड़ यात्रा से पहले हरिद्वार जाने वाले मार्ग पर ढाबों की चेकिंग को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। आरोप है कि एक ढाबे पर मुस्लिम कर्मचारी की पहचान के लिए उसकी पैंट उतरवाई गई, जिससे धार्मिक तनाव का माहौल बन गया है। यह घटना सोशल मीडिया और मीडिया में तीखी प्रतिक्रिया का विषय बनी हुई है।

 नाम बदलकर रखा गया था नौकरी पर

एक मीडिया रिपोर्ट में ये सामने आया कि जिस मुस्लिम कर्मचारी की पहचान की गई, उसका असली नाम तजम्मुल है। ढाबा मालिक ने उसे नाम बदलकर ‘गोपाल’ रखने को कहा था। तजम्मुल अब वह ढाबा छोड़ चुका है और इस मामले में खुद को अपमानित महसूस कर रहा है।

PunjabKesari

ढाबा मालिक बोले

विवाद के केंद्र में आए ‘पंडित जी वैष्णो ढाबा’ के नए संचालक सुनील ने इस तरह की चेकिंग पर सख्त आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि अगर कोई जांच करनी है तो वह प्रशासन या पुलिस को करनी चाहिए, आम नागरिक को यह अधिकार किसने दिया? उन्होंने सवाल उठाया कि धर्म के नाम पर किसी को नंगा करना कौन-सी आस्था है?

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान का बड़ा कबूलनामा! ‘30 से 45 सेकंड में... भारत की ब्रह्मोस ने पाक सेना को किया असहाय

ढाबा बंद, मालिक को आर्थिक नुकसान

सुनील ने बताया कि विवाद के बाद से ढाबा तीन दिन से बंद पड़ा है, जिससे भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि ढाबे में सभी खाना बनाने वाले कर्मचारी हिंदू थे और अन्य दो स्टाफ — सनव्वुर और गोपाल (तजम्मुल) — सिर्फ बर्तन धोने और गाड़ी रोकने का काम करते थे।

PunjabKesari

कांवड़ रूट पर हिंदू-मुस्लिम मिलजुल कर काम करते हैं

सुनील का कहना है कि कांवड़ यात्रा के दौरान ढाबों पर हिंदू और मुस्लिम दोनों मिलजुलकर काम करते हैं। भोजन शुद्ध शाकाहारी होता है और किचन में लहसुन-प्याज का भी उपयोग नहीं होता। उन्होंने कहा कि अगर किसी को शक है तो वह खुद किचन में आकर देख सकता है।

ये भी पढ़ें- कांवड़ यात्रा से पहले ढाबों की चेकिंग पर विवाद: ढाबा मालिक ने पूछा सवाल- ‘पैंट उतरवाकर चैंकिंग का हक किसे है?’

स्वामी यशवीर बोले—“ढाबों में आस्था से खिलवाड़ नहीं चलेगा

इस पूरे अभियान को चला रहे स्वामी यशवीर महाराज का कहना है कि कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालु हरिद्वार देवी-देवताओं के दर्शन करने आते हैं, और यह देखा गया है कि सनातन धर्म के नाम से चल रहे कई ढाबे मुस्लिम संचालकों के हैं। उन्होंने दावा किया कि अतीत में खाने को अशुद्ध करने की खबरें भी आई हैं, इसलिए यह चेकिंग जरूरी है।

प्रशासन चुप, लोगों में बढ़ रहा है असंतोष

फिलहाल प्रशासन की तरफ से इस मामले में कोई स्पष्ट बयान नहीं आया है। लेकिन धार्मिक पहचान को लेकर इस तरह की सार्वजनिक जांच ने कानून और संविधान की भावना पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!