Edited By Rohini Oberoi,Updated: 06 Aug, 2025 10:16 AM

दुनिया के सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप WhatsApp एक ऐसे नए और अनोखे फीचर पर काम कर रहा है जो ऐप को इस्तेमाल करने का तरीका पूरी तरह बदल सकता है। इस नए फीचर की मदद से आप उन लोगों से भी चैट कर पाएंगे जिनके पास न तो WhatsApp अकाउंट है और न ही ऐप इंस्टॉल है।
नेशनल डेस्क। दुनिया के सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप WhatsApp एक ऐसे नए और अनोखे फीचर पर काम कर रहा है जो ऐप को इस्तेमाल करने का तरीका पूरी तरह बदल सकता है। इस नए फीचर की मदद से आप उन लोगों से भी चैट कर पाएंगे जिनके पास न तो WhatsApp अकाउंट है और न ही ऐप इंस्टॉल है।
कैसे काम करेगा नया 'गेस्ट चैट' फीचर?
WaBetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार इस नए फीचर का नाम "Guest Chats" होगा। इसमें WhatsApp यूज़र एक इनवाइट लिंक के ज़रिए किसी भी ऐसे व्यक्ति से सीधी चैट शुरू कर सकेगा जो WhatsApp इस्तेमाल नहीं करता।

➤ लिंक पर क्लिक करें, चैट शुरू: इस फीचर का सबसे बड़ा फायदा यह है कि मैसेज पाने वाले को WhatsApp ऐप इंस्टॉल करने या अकाउंट बनाने की ज़रूरत नहीं होगी। वह बस लिंक पर क्लिक करके एक सुरक्षित वेब इंटरफेस के ज़रिए चैट एक्सेस कर पाएगा बिल्कुल WhatsApp Web की तरह।
यह भी पढ़ें: Facebook पर मिले दिल के तार फिर हो गया शादीशुदा से प्यार! कई सालों तक बनाता रहा संबंध, कभी होटलों में तो कभी...
➤ पूरी तरह से सुरक्षित: WhatsApp का कहना है कि गेस्ट चैट्स के सभी मैसेज एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होंगे जिससे प्राइवेसी पूरी तरह से सुरक्षित रहेगी। यह फीचर पूरी तरह से WhatsApp के अपने सिस्टम पर आधारित होगा जिससे यूज़र्स को एक भरोसेमंद अनुभव मिलेगा।

यह भी पढ़ें: Ayodhya Ram Mandir: ऐतिहासिक होगा रामलला का पहला रक्षाबंधन, बड़ी बहन शांता ने भेजी खास राखियां
क्या होंगी कुछ सीमाएं?
हालांकि इस नए फीचर की कुछ सीमाएँ भी होंगी:
➤ इसमें आप फोटो, वीडियो या GIF नहीं भेज पाएंगे।
➤ वॉयस और वीडियो कॉल का विकल्प भी नहीं मिलेगा।
➤ यह फीचर केवल वन-ऑन-वन चैट के लिए होगा, ग्रुप चैट का समर्थन नहीं मिलेगा।

WhatsApp की क्या है रणनीति?
इस फीचर के पीछे WhatsApp की रणनीति यह हो सकती है कि वह उन लोगों को भी अपनी दुनिया से जोड़ना चाहता है जो ऐप का इस्तेमाल नहीं करते। यह एक आसान तरीका होगा जिससे लोग बिना किसी झंझट के WhatsApp के चैटिंग अनुभव को आजमा सकेंगे।
यह फीचर फिलहाल Android बीटा वर्ज़न 2.25.22.13 में टेस्टिंग में है और जल्द ही रोलआउट किया जा सकता है। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक लॉन्च डेट घोषित नहीं की गई है।