‘मेरा ब्रेकअप हो गया है मुझे…’ लिखते ही मिली छुट्टी, सोशल मीडिया पर Viral हो रहा ईमेल, बॉस ने दिया ऐसा जवाब कि...

Edited By Updated: 30 Oct, 2025 09:48 AM

gurugram employee asks for breakup leave ceo gives shocking reply

काम से छुट्टी मांगने के लिए कर्मचारी अक्सर बीमारी या निजी काम का बहाना बनाते हैं लेकिन गुरुग्राम से एक ऐसा अनोखा मामला सामने आया है जिसने कॉर्पोरेट जगत में चर्चा छेड़ दी है। यहां एक कंपनी के कर्मचारी ने अपने बॉस से बाकायदा 'ब्रेकअप लीव' (Breakup...

नेशनल डेस्क। काम से छुट्टी मांगने के लिए कर्मचारी अक्सर बीमारी या निजी काम का बहाना बनाते हैं लेकिन गुरुग्राम से एक ऐसा अनोखा मामला सामने आया है जिसने कॉर्पोरेट जगत में चर्चा छेड़ दी है। यहां एक कंपनी के कर्मचारी ने अपने बॉस से बाकायदा 'ब्रेकअप लीव' (Breakup Leave) मांगी है। कर्मचारी की इस ईमानदारी को देखकर उसके बॉस भी हैरान रह गए और उन्होंने इस मेल को सोशल मीडिया पर साझा किया है जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो रहा है।

अनूठा लीव एप्लिकेशन हुआ वायरल

यह मामला कनॉट डेटिंग कंपनी से जुड़ा है। कंपनी के सह-संस्थापक और सीईओ जसवीर सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर अपने कर्मचारी के छुट्टी के आवेदन (Leave Application) का स्क्रीनशॉट साझा किया। जसवीर सिंह ने इस मेल को अपने करियर का सबसे ज्यादा ईमानदार छुट्टी का आवेदन करार दिया है।

कर्मचारी ने क्या लिखा था मेल में?

कर्मचारी ने सीईओ को भेजे गए ईमेल में छुट्टी मांगने का कारण बिल्कुल स्पष्ट और भावनात्मक तरीके से बताया। उसने लिखा:

कर्मचारी ने साफ बताया कि वह मानसिक रूप से खुद को संभालने के लिए कुछ दिन का समय चाहता है।

CEO का जवाब जिसने दिल जीत लिया

कर्मचारी का सीधा और सच्चा मेल पढ़कर सीईओ जसवीर सिंह ने तुरंत प्रतिक्रिया दी जिसने सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया। जसवीर सिंह ने जवाब में लिखा:

इस त्वरित और सहानुभूतिपूर्ण (sympathetic) जवाब के बाद सीईओ जसवीर सिंह की जमकर तारीफ हो रही है।

 

 

 

Gen Z की नो फिल्टर सोच

सीईओ जसवीर सिंह ने कर्मचारी के मेल का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए लिखा, "Gen Z doesn’t do filters," यानी आज की युवा पीढ़ी (Generation Z) अपनी भावनाओं को छिपाने या दिखावा करने में विश्वास नहीं रखती है।

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कर्मचारी की इस पारदर्शिता और ईमानदारी की सराहना की है।

  • एक यूजर ने टिप्पणी की, "ऐसी ईमानदारी कम ही देखने को मिलती है। यह शानदार है।"

  • दूसरे यूजर ने कहा, "यह देखकर अच्छा लगा कि अब वर्कप्लेस पर भी कर्मचारी के भावनात्मक स्वास्थ्य पर खुलकर बात हो रही है।"

यहां तक कि कुछ यूजर्स ने मजाक में कहा कि, "लोग शादी के लिए इतनी छुट्टी नहीं लेते जितनी ब्रेकअप के लिए ली जा रही है।" इस पर सीईओ जसवीर सिंह ने भी हंसते हुए जवाब दिया, "ब्रेकअप के लिए ज़्यादा छुट्टी चाहिए, शादी से ज़्यादा!"

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!