Heavy Rain Alert: अगले 14 घंटे होगी भयंकर बारिश, IMD ने इन 32 जिलों में जारी किया हाई अलर्ट

Edited By Updated: 19 Sep, 2025 04:08 PM

heavy rain alert heavy rain expected for the next 14 hours imd issued alert

भोपाल सहित मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में बीते दिन अचानक मौसम बदल गया। शाम के समय बादलों की गर्जना और बिजली के साथ कई क्षेत्रों में तेज बारिश दर्ज की गई। नर्मदापुरम रोड, कोलार रोड, बावड़िया, एमपी नगर, अरेरा कॉलोनी और आसपास के इलाकों में करीब दो घंटे...

नेशनल डेस्क : भोपाल सहित मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में बीते दिन अचानक मौसम बदल गया। शाम के समय बादलों की गर्जना और बिजली के साथ कई क्षेत्रों में तेज बारिश दर्ज की गई। नर्मदापुरम रोड, कोलार रोड, बावड़िया, एमपी नगर, अरेरा कॉलोनी और आसपास के इलाकों में करीब दो घंटे तक भारी बारिश हुई।

अगले 14 घंटे भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग का कहना है कि इस समय पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार पर ऊपरी हवा का चक्रवात सक्रिय है, वहीं दक्षिण पश्चिम विदर्भ में भी एक ऊपरी हवा चक्रवात बना हुआ है। मध्य प्रदेश के मध्य भाग से बंगाल की खाड़ी, पूर्वी विदर्भ और तेलंगाना तक फैली ट्रफ के कारण यहां नमी बनी हुई है, जिससे अगले 14 घंटे भारी बारिश की संभावना बढ़ गई है। दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी रेखा भी कई राज्यों से गुजर रही है और ऊपरी हवा के चक्रवातीय परिसंचरण के कारण मौसम बिगड़ने की आशंका है।

यह भी पढ़ें - Gold Price Today: शारदीय नवरात्रि से पहले सोने के दामों में आया भारी उछाल, जानें आपके शहर में क्या है रेट?

32 जिलों में अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 32 जिलों में यैलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में भोपाल, विदिशा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, हरदा, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, ग्वालियर, दतिया, भिंड, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर, बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी और पांढुर्णा शामिल हैं।

इन जिलों में भारी बारिश, तेज हवाओं, बिजली चमक और आंधी-तूफान का खतरा है। लोगों से सावधानी बरतने और घर से अनावश्यक बाहर निकलने से बचने की अपील की गई है।

 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!