Edited By rajesh kumar,Updated: 12 Jul, 2024 07:12 PM

अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने कहा है कि जब दो लोग एक दूसरे से प्यार करते हों तो कोई दूसरी चीज मायने नहीं रखती और वह अपने दिल की बात सुनकर अपने दोस्त जहीर इकबाल से शादी करके खुश हैं।
नेशनल डेस्क: अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने कहा है कि जब दो लोग एक दूसरे से प्यार करते हों तो कोई दूसरी चीज मायने नहीं रखती और वह अपने दिल की बात सुनकर अपने दोस्त जहीर इकबाल से शादी करके खुश हैं। सोनाक्षी और अभिनेता इकबाल ने 23 जून को सादगी से शादी की और फिर 23 जून को विवाह समारोह आयोजित किया, जिसमें बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की।
अभिनेत्री ने कहा, “...मुझे लगता है कि जब दो लोग एक दूसरे से प्यार करते हों तो कोई दूसरी चीज मायने नहीं रखती। मेरा मानना है कि लोगों के पास अपने दिल की बात सुनने की ताकत होती है, मैंने भी ऐसा ही किया और मैं खुश हूं।” सोनाक्षी ने कहा कि वह आशा करती हैं कि सभी लोग सद्भावना से रहें और "वे चाहे कहीं से भी आए हों, एक-दूसरे की सराहना और सम्मान करें।”