Putin Visit India: PM मोदी ने ट्वीट कर कहा - 'अपने दोस्त का स्वागत करते हुए बहुत खुशी हो रही'

Edited By Updated: 05 Dec, 2025 08:34 AM

putin visit india modi welcome bilateral talks

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत पहुंच चुके हैं और उनका पालम एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गर्मजोशी से स्वागत किया। पुतिन और मोदी ने हाथ मिलाया और एक-दूसरे को गले लगाया। इसके बाद दोनों नेता प्रधानमंत्री आवास की ओर रवाना हुए, जहां...

नेशनल डेस्क : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत पहुंच चुके हैं, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें पालम एयरपोर्ट पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। पुतिन विमान से उतरते ही पीएम मोदी से हाथ मिलाया और दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को गले लगाकर अभिवादन किया। इसके बाद दोनों नेता एक ही कार में लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास की ओर रवाना हुए।

राष्ट्रपति पुतिन वर्तमान में प्रधानमंत्री आवास में मौजूद हैं, जहां पीएम मोदी ने उनके सम्मान में प्राइवेट डिनर का आयोजन किया है। इस दौरान पीएम मोदी ने पुतिन के दौरे से जुड़ी खास तस्वीरें साझा की हैं। एक पोस्ट में उन्होंने लिखा कि अपने मित्र, प्रेसिडेंट पुतिन का भारत में स्वागत करते हुए बहुत खुशी हो रही है। पीएम मोदी ने यह भी बताया कि आज शाम और कल दोनों नेताओं के बीच महत्वपूर्ण बातचीत होने वाली है।
 

Delighted to welcome my friend, President Putin to India. Looking forward to our interactions later this evening and tomorrow. India-Russia friendship is a time tested one that has greatly benefitted our people.@KremlinRussia_E pic.twitter.com/L7IORzRfV9

— Narendra Modi (@narendramodi) December 4, 2025

पीएम मोदी ने कहा कि भारत-रूस की दोस्ती समय की कसौटी पर खरी उतरी है, जिससे दोनों देशों के लोगों को महत्वपूर्ण लाभ हुआ है। यह दौरा दोनों देशों के बीच स्थायी सहयोग और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने में अहम साबित होगा।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!