IMA ने जारी की कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले 382 चिकित्सकों की सूची

Edited By Updated: 17 Sep, 2020 06:02 AM

ima released list of 382 doctors who lost their lives due to covid19

आईएमए ने कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले स्वास्थ्य सेवा कर्मियों की मौत का स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन द्वारा संसद में जिक्र नहीं करने पर आपत्ति जताते हुए इस संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले 382 चिकित्सकों की बुधवार को सूची प्रकाशित

नई दिल्लीः आईएमए ने कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले स्वास्थ्य सेवा कर्मियों की मौत का स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन द्वारा संसद में जिक्र नहीं करने पर आपत्ति जताते हुए इस संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले 382 चिकित्सकों की बुधवार को सूची प्रकाशित की और उन्हें ‘‘शहीद'' का दर्जा दिए जाने की मांग की। 
PunjabKesari
स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने एक बयान में कहा कि जन स्वास्थ्य एवं अस्पताल राज्यों के तहत आते हैं और इसलिए केंद्र के पास बीमा मुआवजा डेटा उपलब्ध नहीं है। चिकित्सकों के निकाय ने कहा कि यह ‘‘हमारे लोगों के लिए खड़े होने वाले राष्ट्रीय नायकों को त्यागने और कर्तव्य से पीछे हटने'' के समान है। 
PunjabKesari
आईएमए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 16 सितंबर को आईएमए कोविड-19 डेटा के अनुसार, बीमारी से अब तक 2,238 चिकित्सक संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 382 की मौत हो चुकी है। इसने कहा, ‘‘हम मांग करते हैं कि उन्हें शहीद का दर्जा दिया जाए''। 
PunjabKesari

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!