दिल्लीवालों के लिए जरूरी खबर, 12 दिन बंद रहेंगी ये सड़कें... जानें वजह

Edited By Updated: 22 Sep, 2025 06:09 PM

important news for delhiites these roads will remain closed for 12 days

राजधानी दिल्ली में रामलीला और दशहरा के मौके पर हर साल की तरह इस बार भी भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। इसे ध्यान में रखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 22 सितंबर से 3 अक्टूबर तक के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। इस दौरान लाल किला मैदान में भव्य...

नेशनल डेस्क: राजधानी दिल्ली में रामलीला और दशहरा के मौके पर हर साल की तरह इस बार भी भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। इसे ध्यान में रखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 22 सितंबर से 3 अक्टूबर तक के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। इस दौरान लाल किला मैदान में भव्य रामलीला और दशहरा मेले का आयोजन होगा। ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने और लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई सड़कों पर यातायात प्रतिबंधित किया गया है, जबकि कुछ मार्गों पर डायवर्जन लागू रहेगा।

इन मार्गों पर पूरी तरह से रहेगा ट्रैफिक प्रतिबंधित

  • नेताजी सुभाष मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी।
  • दिल्ली गेट से लेकर छत्ता रेल चौक तक कोई भी वाहन नहीं जा सकेगा।

इन सड़कों पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन

  • नेताजी सुभाष मार्ग और आस-पास के क्षेत्रों में भारी भीड़ के कारण ट्रैफिक धीमा रहने की संभावना है।
  • दिल्ली गेट से छत्ता रेल चौक तक रिक्शा और ऑटो को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
  • व्यावसायिक वाहनों को वैकल्पिक मार्गों की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

ट्रैफिक पुलिस की अपील

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी साझा करते हुए लोगों से अपील की है कि:

  • दशहरा मेले के दौरान भीड़भाड़ वाले मार्गों से बचें।
  • वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें।
  • जाम से बचने और समय पर गंतव्य पहुंचने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे मेट्रो और डीटीसी बसों का अधिक उपयोग करें।
  • रीयल-टाइम ट्रैफिक अपडेट के लिए ट्रैफिक पुलिस के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल को फॉलो करें।

वाहन पार्किंग के लिए निर्धारित स्थान

दशहरा मेला में आने वाले लोगों के लिए इन स्थानों पर पार्किंग की सुविधा रहेगी: माधव दास पार्क, तिकोना पार्क, सुनहरी मस्जिद, परेड ग्राउंड, दंगल मैदान, ओमेक्स मॉल, चर्च मिशन रोड।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!