यूरिया खाद की जंग में किसान ने तोड़ा दम, 2 दिन से लाइन में लग रहा था जमुना...हार्ट अटैक से गई जान

Edited By Updated: 09 Dec, 2025 01:17 AM

farmer dies in battle for urea fertilizer jamuna

मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के एक गांव में सोमवार को खाद के लिए कतार में खड़े एक किसान की कथित तौर पर दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

नेशनल डेस्कः मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के एक गांव में सोमवार को खाद के लिए कतार में खड़े एक किसान की कथित तौर पर दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। 

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना बडोरा गांव के एक गोदाम में हुई और मृतक की पहचान जमुना कुशवाहा के रूप में हुई है। कुशवाहा के छोटे भाई छक्की ने बताया, "मेरा भाई पिछले दो दिनों से दो बोरी यूरिया लेने के लिए हमारे गांव बजरूआ से करीब आठ किलोमीटर दूर स्थित गोदाम में जा रहा था।" 

उन्होंने कहा, "कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते हुए, उन्हें उल्टी होने लगी और चक्कर आने लगे।" उन्होंने कहा कि मौके पर मौजूद स्थानीय तहसीलदार सतेंद्र गुर्जर उनके भाई को अपने वाहन से जिला अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। देहत पुलिस थाने के प्रभारी चंद्रजीत यादव ने डॉ. दीपक ओझा द्वारा किए गए पोस्टमार्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि जमुना कुशवाहा की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई। उन्होंने कहा कि घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। 

टीकमगढ़ जिले में कई दिनों से किसान यूरिया खाद की कमी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले हफ्ते, जतारा शहर के कुछ किसानों ने एक स्थानीय उर्वरक वितरण केंद्र के परिसर में खड़े एक ट्रक से यूरिया के 30 से 40 बैग लूट लिए थे। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को बलदेवगढ़ और खरगापुर क्षेत्रों के किसानों ने खाद की किल्लत के विरोध में टीकमगढ़-छतरपुर सड़क को करीब तीन घंटे तक जाम कर दिया। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!