Edited By Tanuja,Updated: 10 May, 2025 05:30 PM

भारत में प्रमुख ट्रैवल एजेंसियों ने तुर्की और अजरबैजान के लिए सभी टूर पैकेज और बुकिंग रद्द कर दी हैं। यह कदम उन बयानों के विरोध में उठाया गया है जिसमें दोनों देशों ने जम्मू-कश्मीर में...
International Desk: भारत में प्रमुख ट्रैवल एजेंसियों ने तुर्की और अजरबैजान के लिए सभी टूर पैकेज और बुकिंग रद्द कर दी हैं। यह कदम उन बयानों के विरोध में उठाया गया है जिसमें दोनों देशों ने जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ एकजुटता दिखाई थी और भारत को संयम बरतने की सलाह दी थी।अजरबैजान ने अपने बयान में कहा, "हम पाकिस्तान के साथ खड़े हैं और सभी पक्षों से संयम बरतने की अपील करते हैं।" वहीं, तुर्की ने भी भारत की सैन्य कार्रवाई पर सवाल उठाए, जबकि भारत आतंकियों के ठिकानों पर जवाबी हमला कर रहा था।
भारतीय ट्रैवल इंडस्ट्री ने कहा कि वे ऐसे देशों को प्रमोट नहीं कर सकते जो आतंक को समर्थन देने वाले देशों के साथ खड़े हों। अब तुर्की और अजरबैजान के लिए टूर पैकेज न तो बनाए जाएंगे और न ही बेचे जाएंगे। यह फैसला देशभक्ति के भाव और जनभावनाओं को ध्यान में रखकर लिया गया है। यह फैसला सिर्फ पर्यटन तक सीमित नहीं है, बल्कि यह तुर्की और अजरबैजान को कड़ा संदेश है कि भारत विरोधी रुख अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भारत की जनता और कारोबारी वर्ग अब जागरूक है और ऐसे देशों को किसी भी प्रकार का आर्थिक लाभ देने के पक्ष में नहीं।