Edited By Pardeep,Updated: 12 Nov, 2025 10:45 PM

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार को कहा कि लाडली बहना योजना ने महिलाओं को न केवल वित्तीय सहायता दी है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर भी बनाया है। मुख्यमंत्री ने 12.6 लाख से ज़्यादा खातों में बढ़ी हुई सहायता राशि हस्तांतरित की। उन्होंने सिवनी...
नेशनल डेस्कः मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार को कहा कि लाडली बहना योजना ने महिलाओं को न केवल वित्तीय सहायता दी है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर भी बनाया है। मुख्यमंत्री ने 12.6 लाख से ज़्यादा खातों में बढ़ी हुई सहायता राशि हस्तांतरित की। उन्होंने सिवनी जिले में एक कार्यक्रम में कहा,"महिलाएं हर रूप में समर्पण का प्रतीक हैं। हमने उनके कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पूरी की है।
भाई दूज पर, हमने लाडली बहना योजना की राशि 1,250 रुपये से बढ़ाकर 1,500 रुपये करने का वादा किया था। आज उस वादे को पूरा करने का शुभ अवसर है।'' मुख्यमंत्री ने आगे कहा, "लाडली बहना योजना अब सिर्फ मदद की योजना नहीं रही, बल्कि अवसर की योजना बन गई है। यह योजना, जो सहयोग की भावना से शुरू हुई थी, अब सफलता के 'फॉर्मूले' में बदल गई है।
लाडली बहना योजना सिर्फ वित्तीय सहायता नहीं है, बल्कि हमारी बहनों के लिए आत्म-सम्मान और आत्मनिर्भरता का एक शक्तिशाली माध्यम है।'' उन्होंने कहा कि यह "हर बहन का सम्मान" करने और एक मजबूत मध्यप्रदेश बनाने की भाजपा सरकार की प्रतिबद्धता को पूरा करना था और इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि हर महिला आत्मनिर्भर, आत्म-सम्मानित और सशक्त बने।
इससे पहले कार्यक्रम में, मुख्यमंत्री ने एक क्लिक से योजना की 12.63 लाख से ज़्यादा महिला लाभार्थियों के खातों में 1,857 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए जिसमें सिवनी जिले की 2,68,000 से ज़्यादा महिलाएं शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि "लाडली बहना" का आत्मविश्वास मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी पूंजी है, और जब बहनें सशक्त होती हैं, तो समाज और राज्य दोनों समृद्ध होते हैं।
ऐसे चेक करें अपना अकाउंट स्टेटस
अगर आपके मोबाइल पर पैसे आने का मैसेज नहीं आया, तो आप पोर्टल पर जाकर ‘आवेदन एवं भुगतान की स्थिति’ में अपना स्टेटस देख सकते हैं। इसके लिए अपना आईडी या लाडली बहना रजिस्ट्रेशन नंबर डालें। फिर Get OTP पर क्लिक करें, मोबाइल पर आने वाला OTP डालें और अकाउंट का स्टेटस तुरंत देख लें।