गर्व है कि लोकसभा में तृणमूल की 35% सीटों पर महिलाएं हैं: ममता बनर्जी

Edited By Seema Sharma,Updated: 08 Mar, 2019 12:06 PM

it is proud that in the lok sabha there are 35 women of trinamool mamata

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि वह इस बात पर गर्व महसूस करती हैं कि 16वीं लोकसभा में उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस की 35 प्रतिशत सीटों पर महिलाएं हैं।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि वह इस बात पर गर्व महसूस करती हैं कि 16वीं लोकसभा में उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस की 35 प्रतिशत सीटों पर महिलाएं हैं। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ट्वीट किया कि महिला आरक्षण विधेयक अभी तक संसद में पारित नहीं किया गया है, मुझे गर्व है कि विधेयक पारित होने के बावजूद 16वीं लोकसभा में हमारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस की 35 प्रतिशत सीटों पर महिला सांसद हैं। हमने महिलाओं के लिए स्थानीय निकायों में भी 50 प्रतिशत सीटें आरक्षित की हैं। महिलाओं को समाज की ‘‘रीढ़’’ बताते करते हुए, बनर्जी ने दुनिया भर की महिलाओं को इस दिवस पर बधाई दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने हाल में महिलाओं के लिए स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड ‘स्वास्थ्य साथी’ लॉन्च किए हैं। बनर्जी ने ट्वीट किया कि हमने महिलाओं को परिवार की मुखिया के रूप में पहचान देने के लिए इन कार्डों को परिवार की एक महिला सदस्य को जारी करने का फैसला किया है। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर वर्ष आठ मार्च को विश्वभर में मनाया जाता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!