Edited By Utsav Singh,Updated: 10 Aug, 2024 08:58 PM
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के एक दूरदराज के इलाके में स्थित एक जंगल में शनिवार को आतंकवादियों के साथ एक भीषण मुठभेड़ में दो सैन्यकर्मी शहीद हो गए और तीन अन्य घायल हो गए
नेशनल डेस्क : जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के एक दूरदराज के इलाके में स्थित एक जंगल में शनिवार को आतंकवादियों के साथ एक भीषण मुठभेड़ में दो सैन्यकर्मी शहीद हो गए और तीन अन्य घायल हो गए। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। अधिकारियों ने बताया कि यह मुठभेड़ दक्षिण कश्मीर जिले अनंतनाग के कोकेरनाग इलाके के अहलान गगरमांडू जंगल में उस समय हुई जब वहां आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद एक घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया था।
अधिकारियों ने बताया कि जंगल में छिपे आतंकवादियों ने तलाशी दलों को देखकर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद भीषण मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की गोलीबारी में सेना के पांच जवान घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनमें से दो ने दम तोड़ दिया। अधिकारियों ने बताया कि इलाके में अतिरिक्त बल भेजा गया है और अंतिम सूचना मिलने तक आतंकवादियों को पकड़ने और उन्हें मार गिराने का अभियान जारी था।
यह भी पढ़ें-'17 महीने जेल में रहकर भी नहीं टूटे, SC और वकीलों की मेहनत का आभार' , मनीष सिसोदिया ने AAP कार्यकर्ताओं को किया संबोधित
श्रीनगर स्थित सेना की चिनार कोर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट किया, "एक विशिष्ट खुफिया सूचना के आधार पर, भारतीय सेना, जम्मू कश्मीर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने आज अनंतनाग के कोकेरनाग क्षेत्र में एक संयुक्त अभियान शुरू किया। आतंकवादियों से आमना सामना होने पर गोलीबारी शुरू हो गई।"