शराबियों के लिए बड़ी खबर, बाजार से गायब हुई आपकी पसंदीदा बियर, जानिए कारण

Edited By Updated: 07 Jul, 2025 01:33 PM

beer shortage in delhi favorite beer missing in delhi due to monsoon

दिल्ली में इस बार मॉनसून जल्दी आ गया है, जिससे राजधानी में लोगों को गर्मी और उमस दोनों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन इस मौसम की एक और खास समस्या सामने आई है लोगों को अपनी पसंदीदा बियर मिलना मुश्किल हो गया है। दिल्ली के लगभग सभी इलाकों में साउथ,...

नेशनल डेस्क:शराब प्रेमियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। दिल्ली समेत कई इलाकों के बाजारों से आपकी पसंदीदा बियर गायब हो गई है और स्टॉक में भारी कमी ने लोगों को परेशान कर दिया है। जो ब्रांड्स कभी आसानी से मिल जाते थे, अब वो दुकानों पर नजर नहीं आ रहे। दिल्ली के लगभग सभी इलाकों में साउथ, नॉर्थ, ईस्ट और वेस्ट दिल्ली के ठेकों पर पॉपुलर बियर ब्रांड्स का स्टॉक खत्म हो चुका है।  इस अचानक कमी के पीछे क्या वजह है और लोग अपनी मनपसंद बियर पाने के लिए क्या कर रहे हैं, 

 

कौन-कौन सी बियर गायब हैं बाजार से?

एनबीटी की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के कई इलाकों में किंगफिशर, बडवाइजर, ट्यूबॉर्ग, हेवर्डस, कार्ल्सबर्ग और हंटर जैसे मशहूर ब्रांड की बियर बाजार से गायब हो गई है। लोग अपनी मनपसंद बियर न मिलने की वजह से मजबूरन उन ब्रांड्स की बियर पीने को मजबूर हो रहे हैं जिनका नाम पहले कभी नहीं सुना। इस कमी के कारण कई लोग दिल्ली से सटे नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद तक जा रहे हैं ताकि वे अपनी पसंद की बियर हासिल कर सकें।

सरकारी ठेकों में बियर की उपलब्धता पर क्यों लगाई गई रोक?

दिल्ली में शराब की बिक्री केवल सरकारी ठेकों पर ही होती है। दुकानदार यह तय नहीं कर पाते कि उनके यहां कौन-कौन से ब्रांड्स मिलेंगे। यह फैसला सरकारी कंपनियां करती हैं, जो ठेकों को बियर का स्टॉक प्रदान करती हैं। इस बार भूटान और नेपाल से आने वाली आयातित बियर की आपूर्ति समय पर नहीं हुई है, जिससे स्टॉक में भारी कमी आ गई है। दुकानदार भी कहते हैं कि अगर इन विदेशी बियरों की सप्लाई नहीं होती तो उनके पास ग्राहकों को देने के लिए और विकल्प नहीं बचते।

भूटान और नेपाल की बियरें ज्यादा मिल रही हैं, लेकिन महंगी हैं

दिल्ली की दुकानों पर भूटान और नेपाल की बियर की उपलब्धता बढ़ गई है। हालांकि इन बियर की कीमत भारतीय ब्रांड्स से थोड़ी अधिक होती है। चूंकि लोग इन ब्रांड्स को उतना नहीं जानते इसलिए कई बार खरीदने में हिचकते हैं। लेकिन जब मनपसंद बियर नहीं मिलती तो मजबूरी में ये बियर खरीदी जाती हैं। इसका मुख्य कारण यह है कि भूटान और नेपाल की बियर पर भारत में कोई आयात शुल्क नहीं लगता और कस्टम ड्यूटी भी बहुत कम है। इसलिए ये बियर ज्यादा मुनाफे वाली होती हैं। वहीं दूसरी तरफ महंगी विदेशी बियरें, जो अन्य देशों से आती हैं, दुकान पर कम ही उपलब्ध हैं।

बाजार में बियर की कमी के कारण लोगों की परेशानियां

इस अचानक कमी से दिल्ली के शराब प्रेमी काफी परेशान हैं। कई बार वे अपनी पसंद की बियर के बिना ही दूसरे ब्रांड की बियर खरीदने को मजबूर हो जाते हैं। कुछ लोग मजबूरी में बाहर जाकर बियर खरीदते हैं, जिससे उन्हें अतिरिक्त खर्च भी करना पड़ता है। इस किल्लत की वजह से सोशल गेदरिंग और पार्टियों पर भी असर पड़ा है क्योंकि लोग अपनी पसंद के पेय पदार्थ न मिलने की वजह से निराश हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!