दो पत्नियों को छोड़ा...फिर तीसरी संग लिव इन रिलेशनशिप, रिश्तों में उलझे रिटायर्ड रेलकर्मी ने गर्लफ्रेंड को दी खौफनाक मौत; नीले बक्से से खुला राज

Edited By Updated: 19 Jan, 2026 05:27 PM

jhansi retired railway employee murdered his girlfriend put her body in blue b

दरअसल, यह दिल दहला देने वाला मामला शहर कोतवाली इलाके का है। आरोपी का नाम रामसिंह है, जो रेलवे से रिटायर हो चुका है। पुलिस के अनुसार, रामसिंह ने सीपरी बाजार में एक कमरा किराए पर लिया था। वहीं उसने अपनी प्रेमिका प्रीति के साथ शराब पी और फिर उसकी हत्या...

Jhansi Murder Case: उत्तर प्रदेश के झांसी से मेरठ के 'ब्लू ड्रम' हत्याकांड जैसा सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। रिश्तों के मकड़जाल में उलझे रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी ने पहले तो अपनी 32 साल छोटी प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर सबूत मिटाने के लिए शव को नीले रंग के बक्से में जला दिया। पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

पैसों और शक को लेकर था विवाद

दरअसल, यह दिल दहला देने वाला मामला शहर कोतवाली इलाके का है। आरोपी का नाम रामसिंह है, जो रेलवे से रिटायर हो चुका है। पुलिस जांच में पता चला है कि रामसिंह ने पहले अपनी पत्नी को छोड़ा, फिर दूसरी शादी की और बाद में दूसरी पत्नी को भी छोड़कर प्रीति के साथ रहने लगा। पूछताछ में सामने आया कि प्रीति किसी और व्यक्ति से बात करती थी और रामसिंह से बार-बार पैसों की मांग कर रही थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया और रामसिंह ने हत्या की योजना बना ली। पुलिस के अनुसार, रामसिंह ने सीपरी बाजार में एक कमरा किराए पर लिया था। वहीं उसने अपनी प्रेमिका प्रीति के साथ शराब पी और फिर उसकी हत्या कर दी। फिर शव को कई टुकड़ों में काट डाला। हत्या के बाद रामसिंह ने प्रीति के शव को कंबल और तिरपाल में लपेटा और एक नीले बक्से में रख दिया। 

शव को बक्से में डालकर जला दिया 

हैवानियत यहीं खत्म नहीं हुई, इसके बाद उसने धीरे-धीरे लकड़ियां जुटाईं और उसी बक्से में शव को जला दिया। बाद में राख को बोरियों में भरकर अलग-अलग जगह फेंक दिया। इसके बाद आरोपी ने बक्से को अपने बेटे के जरिए दूसरे घर भिजवा दिया, लेकिन बक्से में बची इंसानी हड्डियों से पुलिस को शक हुआ और पूरा मामला सामने आ गया। 

नीले बक्से से मिला सुराग 

17 और 18 जनवरी की रात पुलिस को फूटा चोपड़ा मोहल्ले में एक संदिग्ध नीले बक्से की सूचना मिली। जब पुलिस ने गीता रायक्वार के घर रखे इस बक्से को खोला, तो उसमें राख और इंसानी हड्डियों के टुकड़े मिले। इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर रामसिंह और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस का बयान

एसपी सिटी प्रीति सिंह ने बताया कि आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। उसने सबूत मिटाने की पूरी कोशिश की, लेकिन बक्से में बची हड्डियों की वजह से सच्चाई सामने आ गई। मामले की आगे जांच जारी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!